काफी समय से एजे स्टाइल्स के रिटायमेंट को लेकर अफवाहें तेज हो रही है। कई बार कहा गया है कि एजे स्टाइल्स अब रैसलमेनिया 34 के बाद अपने रैसलिंग करियर को अलविदा बोल देंगे। लेकिन इन सब बातों को गलत बताते हुए एजे स्टाइल्स ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। BREAKING WWE NEWS : THERES BEEN ALOT OF TALK AROUND @AJStylesOrg RETIRING AFTER WRESTLEMANIA 34 THIS IS VERY SAD INDEED LOVED WATCHING AJ WRESTLE AND PERFORM ;( #Wrestlemania #WWE #WWENews #RAW #SDLive #WWEChampionship #WWEChampion #JinderMahal #Wrestlemania34 #WWETitle — Ali #RAW #SDLive (@WWETweetsByAli) November 29, 2017 Wrong! https://t.co/7uH3DeopJk — AJStyles.Org (@AJStylesOrg) November 29, 2017 सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने WWE में अपना ऑफिशियली डेब्यू साल 2016 की रॉयल रंबल में किया था। इससे पहले WWF में साल 2002 में एजे स्टाइल्स ने एंट्री की थी। एजे स्टाइल्स रिंग में रोमन रेंस के खिलाफ थे और उन्होंने रॉयल रंबल में तीसरे स्थान पर दस्तक दी थी। एजे स्टाइल्स ने कुछ हफ्ते पहले हुए इंटरव्यू में कहा था कि वो आने वाले सालों में आसानी से लड़ सकते हैं औ रैसलमेनिया 34 के बाद आगे का सोचेंगे। स्टाइल्स के चार बच्चें हैं जिसमें से तीन लड़के है और एक लड़की जिसकी उम्र 3 साल की हैं। इंटरव्यू में स्टाइल्स ने कहा था कि वो अपनी जिंदगी के खास पलों को छोड़ना नहीं चाहते लेकिन उसका ये मतलब नहीं है कि वो बिजनेस से रिटायरमेंट हो जाए। खैर, एजे स्टाइल्स अभी WWE के चैंपियन हैं और खिताब को जिंदर महल के खिलाफ स्मैकडाउन के पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस में डिफेंड करेंगे। ये पीपीवी 17 दिसंबर(भारत में 18 दिसंबर) को होने वाला है।