कुछ समय पहले ही WWE.com ने ये न्यूज़ दी कि रविवार (भारत में सोमवार) को रॉ के होने PPV TLC में एजे स्टाइल्स, ब्रे वायट की जगह लेंगे। ब्रे वायट वायरल संक्रमण के शिकार हुए हैं और शो तक उनके ठीक होने की बेहद कम संभावना हैं। इसी वजह से उनकी जगह एजे स्टाइल्स को रॉ में ड्राफ्ट किया गया जहां वो "डीमन" फिन बैलर से लड़ेंगे। ब्रे वायट और उनके भाई बो डैलस दो हफ्तों से मंडे नाइट रॉ का हिस्सा नहीं हैं और कुछ समय पहले ही खबर मिली कि दोनों बीमार हैं। इस रविवार को ब्रे वायट "सिस्टर एबीगेल" रूप में फिन बैलर के "डीमन" रूप से लडने वाले थे। ये दोनों की लगातार तीसरी पीपीवी भिड़ंत होती। लेकिन आखिरी मौके पर पता चला कि ब्रे वायट इस बीमारी से समय रहते उभर नहीं पाएंगे। हैरानी की बात ये है कि कंपनी ने वायट की जगह स्मैकडाउन के टॉप स्टार को TLC के मैच में चुना है। इससे साफ पता चलता है कि रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स कितना व्यस्त है कि आखिरी समय के बदलाव के लिए उनके पास कोई स्टार नहीं बचा। TLC ने पहले ही तीन महिलाओं के मैचेस और तीन क्रूज़रवेट मैचेस में और पीपीवी के मुख्य इवेंट में सभी टॉप स्टार्स को बुक कर चुकी है। इसके बाद ब्रे वायट और फिन बैलर का ही मैच बाकी बचता है, जिसमें अब ब्रे वायट की जगह एजे स्टाइल्स लड़ेंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि बिना स्टोरीलाइन और बिना किसी बिल्ड अप के दोनों स्टार्स के बीच कैसा काम होगा। एजे स्टाइल्स और फिन बैलर कभी भी WWE टीवी पर नहीं भिड़े हैं लेकिन WWE यूनिवर्स उनका मैच देखने के लिए उत्साहित हैं और काफी समय से इसकी मांग कर रही थी। इस समय परिस्थिति ऐसी हो गयी है कि दर्शकों की मांग कंपनी को पूरी करनी पड़ रही है। लेखक- फिलिप्स, अनुवादक- सूर्यकांत