साल 2018 का आगाज जैसे ही हुआ वैसे चैंपियन एजे स्टाइल्स ने इतिहास रच दिया और 6 सुपरस्टार्स की उस लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने साल की शुरुआत से अंत तक टाइटल को रखा है। एजे स्टाइल्स ने ब्रूनो सैममारटिनो, बॉब बैकलैंड, हल्क होगन, जॉन सीना और सीमए पंक के साथ अब अपना नाम जोड़ लिया है। एजे स्टाइल्स ने पहली बार 11 सितंबर 2016 को WWE टाइटल बैकलैश में डीन एम्ब्रोज के खिलाफ जीता था। वहीं साल 2017 जनवरी की रॉयर रंबल में स्टाइल्स को सीना के खिलाफ अपने टाइटल को गंवाना पड़ा था। इसके बाद लगभग 10 महीनों के बाद स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को चैंपियनशिप मैच में हराया। सिर्फ ये ही रिकॉर्ड एजे स्टाइल्स ने अपने नाम नहीं किया है जबकि स्टाइल्स वो रैसलर बन गए है जिन्होंने साल के शुरु और अंत में टाइटल अपने पास रखा है। इससे पहले ब्रूनो सैममारटिनो ने 1964 से 1970 उसके बाद 1974, 1975 और 1976 में खिताब को अपने पास रखा था। वहीं हल्क होगन भी चार बार ये कारनाम कर चुके है। आखिरी बार साल 2012 में सीएम पंक ने ये कीर्तिमान बनाया था उससे पहले साल 2006 में जॉन सीना भी इतिहास रच चुके हैं। अब एजे स्टाइल्स भी रिकॉर्ड की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं । एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन के बड़े सुपरस्टार हैं जो खुद अपने दम पर ब्लू ब्रांड को आगे लेकर जा रहे है। खैर, अब देखना होगा कि रॉयल रंबल से लेकर रैसलमेनिया तक एजे स्टाइल्स अपने सफर को किस तरह से आगे बढ़ाते है।