मुझे ब्रॉक लैसनर के WWE में आने या ना आने से कोई फर्क नहीं पड़ता: एजे स्टाइल्स

WWE में एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर कंपनी के सबसे बड़े चैंपियन हैं लेकिन दोनों में ही जमीन आसमान का फर्क है। एजे स्टाइल्स हर हफ्ते स्मैकडाउन में नजर आते हैं और लगभग सभी लाइव इवेंट्स में अपने टाइटल को डिफेंड करते हैं। वहीं दूसरी तरफ ब्रॉक लैसनर हैं, जो महीनों-महीनों तक WWE से गायब रहते हैं। द फिनोमिनल वन एजे स्टाइल्स ने ब्रॉक लैसनर के पार्ट टाइम स्टेटस को लेकर अपनी राय देते हुए कहा कि लैसनर WWE में आते हैं या नहीं, उन्हें फर्क नहीं पड़ता। स्टाइल्स ने सैन डिएगो में हुए कॉमिक कोन इवेंट के दौरान WWE लैजेंड मिक फोली की बेटी नोएल फोली को इंटरव्यू देते हुए ये बात कही। "मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग ब्रॉक लैसनर के बारे में क्या कहते हैं। ब्रॉक लैसनर कंपनी के सबसे बड़े आकर्षण में से एक हैं। लोग उन्हें देखने के लिए आते हैं, भले ही टीवी पर ज्यादा मैच लड़ते हुए नजर नहीं आते। इस मामले में कर्ट एंगल और बाकी अधिकारियों का रोल है। मैं एक फाइटिंग चैंपियन हूं और अपने टाइटल को डिफेंड करूंगा। मैं हर चैंपियनशिप को सम्मान दूंगा, जिसकी वो हकदार है। ब्रॉक लैसनर के बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा। मुझे सिर्फ और सिर्फ अपने काम से मतलब है।" WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स समरस्लैम में समोआ जो और ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस के खिलाफ अपना-अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए उतरेंगे। ब्रॉक लैसनर और स्टाइल्स के बीच WWE में मैच देखने को मिल चुका है। दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना पिछले साल के समरस्लैम में हो चुका है। इस मैच में जीत ब्रॉक लैसनर के हाथ लगी थी, लेकिन एजे ने उन्हें जबरदस्त टक्कर दी थी। जो लोग ब्रॉक लैसनर के WWE में कम आने को लेकर सवाल करते रहते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि लैसनर ने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट ही ऐसा साइन किया हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें कम मैच लड़ने पड़ते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications