नेविल को हराकर अकीरा टोज़ावा बने नए WWE क्रूज़रवेट चैंपियन

मंडे नाइट रॉ पर क्रूज़रवेट चैंपियन नेविल की भिड़ंत टाइटस ओ'नील ब्रैंड के अकीरा टोज़ावा से हुई। इस मैच का अंत कइयों को निराश करने लायक था। नेविल ने टोज़ावा पर रेड एरो की कशिश की जिसमें वो असफल हुए और इसके तुंरन्त बाद टोज़ावा टॉप रोप पर गए और डाइविंग सेंटोन की मदद से नेविल पर हमला करते हुए उन्हें पिन कर दिया। इसे बाद टोज़वा WWE इतिहास के पांचवे क्रूज़रवेट चैंपियन बन गए। रॉयल रम्बल 2017 के बाद पहली बार क्रूज़रवेट चैंपियन बदला है और नेविल का 197 दिनों का ख़िताबी दौर खत्म हुआ। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पे पर व्यू में टोज़ावा असफल रहे थे और उसके बाद से दोनों के बीच फ्यूड चालू है। इस मैच की बुकिंग समरस्लैम के लिए की गई थी लेकिन फिर WWE ने इसे इसी हफ्ते करवाने का फैसला किया। इनके बीच समरस्लैम पर होने वाला मैच किक ऑफ शो होगा और इसलिए WWE ने उसकी जगह यहां पर टोज़ावा को विजेता बनाने का फैसला किया।

टोज़ावा अगर अपना ख़िताब बचाने में सफल हो जाते हैं तो संभव है कि उनका अगला फ्यूड अरिया डैवरी से हो सकता है। डैवरी ने ट्वीट करते हुए इसके संकेत दिए। 20 अगस्त को होने वाले समरस्लैम के बाद ऐसा होने की बड़ी संभावना है। लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी