WWE से जाने के बाद AAA में वापसी को तैयार डैल रियो

पिछले साल जब अल्बर्टो डैल रियो ने WWE में वापसी करी और आकर यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन जॉन सीना को हराकर, उन्होंने तहलका मचा दिया था। लेकिन तब भी इस बात का शक था, क्योंकि डैल रियो उस वक़्त भी AAA मेगा चैम्पियन थे। यह बात तो तय हो गई थी कि वो AAA में अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करने नहीं जाएंगे। तो नवंबर को जब वो सर्वाइवर सीरीज में लड़ने जाने वाले थे, तो AAA ने उनकी चैंपियनशिप को वेकेंट कर दिया। बल्कि लूचा अंडरग्राउंड भी AAA के अंदर ही आता। डैल रियो इंडिपेंडेंट सीन, AAA और लूचा अंडरग्राउंड में अल्बर्टो एल पैट्रोन के नाम से लड़े। उन्होंने वहाँ काफी नाम कमाया और वो प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे होटेस्ट फ़फ्री एजेंट भी बन गए थे। पूरी दुनिया में नाम कमाने के साल के अंदर ही उन्होंने WWE में वापसी की, लेकिन खराब बुकिंग के कारण उनका यह सफर ज्यादा लंबा नहीं चल सका और 11 महीने के अंदर ही उन्हें WWE से बाहर जाना पड़ा, उन्होंने कंपनी की वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन किया था। इसके अलावा WWE ने उनका कांट्रैक्ट खत्म होने से 1 महीने पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। वो यूनिटाइड स्टेटस के बाहर कही भी लड़ सकते है और यूएस में वो अक्तूबर के बाद लड़ सकेंगे। डैल रियो इस गुरुवार वॉट कल्चर प्रो रैसलिंग टेपिंग के प्रोग्राम में नज़र आएंगे, जोकि न्यूकैस्टल में होगी। वहीं शुक्रवार और शनिवार को वो वर्ल्ड एसोशिएशन ऑफ रैसलिंग के प्रोमोशन में भी नज़र आएंगे, जिसे उनकी प्रेमिका पेज के पेरेंट्स करा रहे हैं। अब तो यह लगता है कि एल पैट्रोन का अक्तूबर में लड़ना तय है और वो भी मेक्सिको में। एक वेबसाइट ने ऐलान किया कि एल पैट्रोन इस साल पहली बार AAA में नज़र आएंगे। एंटोनियो पेना हैराडा (AAA के फाउंडर) ने कहा, "इस साल 2 अक्तूबर को एल पैट्रोन अल्बर्टो AAA में वापसी करने वाले है। उनका विरोधी कौन होगा इस बात का ऐलान भी जल्द होगा, इसके साथ ही सारे लाइन अप का खुलासा भी जल्द किया जाएगा।" इस बात से सब हैरान है कि वो मेगा चैंपियनशिप जीतने के एक साल के अंदर ही वापसी क्यों कर रहे है। बीच में एक रिपोर्ट यह भी आई थी कि उनका मेक्सिकन प्रोमोशन के साथ रिश्ते थोड़े बिगड़ गए थे, जिसके पीछे का कारण अच्छा पैसा ना मिल पाना था। अल्बेर्टों अगले दो सालों में रिटायर हो जाएंगे और इस बीच वो सिर्फ 60 दिन ही काम करेंगे। बाकी WWE से जुड़ी सारी खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा से जुड़ सकते हैं। लेखक- रोहित नाथ, अनुवादक- मयंक मेहता