पेज और अल्बर्टो एल पैट्रन(पहले अल्बर्टो डैल रियो) रियल लाइफ कपल रह चुके हैं, लेकिनअब वो दोनों ही अलग हो चुके हैं। हालांकि अभी भी अल्बर्टो एल पैट्रन को पेज की WWE में वापसी से बेहद खुशी है। पेज पहली NXT महिला चैंपियन रह चुकी हैं और टॉप लेवल पर रह चुकी हैं। रैसलमेनिया 30 के बाद हुई रॉ में उन्होंने एजे ली को हराकर अपने पहले ही मैच में डीवाज चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। रोस्टर में दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला हुआ था। लेकिन इंजरी होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। उसके बाद उन्होंने कभी वापसी नहीं की। वो अपनी इंजरी को रिकवर करने के लिए चली गईं और सर्वाइवर सीरीज के बाद हुई पहली रॉ में उन्होंने वापसी की थीं। पेज ने मेन रोस्टर में सोन्या डेविल और मैंडी रोज के साथ वापसी की। हाल ही में हुए मीडिया कॉन्फ्रेंस कॉल में अल्बर्टो एल पैट्रन से पेज की WWE में वापसी के बारे में पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "WWE यूनिवर्स के लिए पेज की वापसी का ये पल बहुत ही बेहतरीन होगा खासकर पेज के लिए, जोकि अपनी इंजरी ठीक होने के बाद वापसी कर रही हैं।" अल्बर्टो एल पैट्रन ने कहा कि पेज की WWE में वापसी बेहद खूब है और काफी टाइम बाद वो आईं। उन्होंने कहा, "मैं बहुत गर्व मेहसूस कर रहा हूं कि WWE की एंटी-डीवा इतनी मुश्किलों को झेलने के बाद वापस आ रही हैं।" वहीं अब पेज वापस आ चुकी हैं वो अपनी गलतियों को मिटाकर दोबारा अपना टैलेंट शो करेंगी। अल्बर्टो एल पैट्रन पेज की सक्सेस से काफी खुश हैं। नेक पेन और बैक पेन के बावजूद भी वो अपने खुशहाल काम में वापसी कर रही हैं। उन्होंने कहा, "बिजनेस के बाहर जाने का यहीं एक कारण था और रिकवर होने में समय लगता है। पेज ने WWE में वापसी के लिए कड़ी मेहनत की थी और अब आप सबके सामने हैं। वो वहीं कर रही है ,जो शुरू से उन्हें WWE करियर में उन्हें करना था। उन्होंने कमाल कर दिया। मैं ये बात पहले भी कहता था और अब भी कहूंगा, पेज के अंदर वो सारी ताकत है जो उन्हें हर समय एक सक्सेसफुल डीवा बनाएगा। हमें उन्हें समय देना चाहिए। " उम्मीद है,पेज का स्वास्थय हमेशा ठीक रहे और अभी पूरे साल में बहुत से मैच आने बाकी हैं। उनमें अभी भी विमेंस रैसलिंग से लड़ने की वो क्षमता है। हालांकि उनके जाने के बाद से बहुत बदलाव आया है। लेखक- आरूण वार्बल, अनुवादर- मोहिनी भदौरिया