मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद आज ऐसा पहली बार हुआ है, जब एलिस्टर ब्लैक स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान अकेले नजर आये।इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एक एपिसोड के दौरान वो एक वीडियो प्रोमो में नजर आये। इस प्रोमो को दौरान उन्होंने WWE यूनिवर्स को बड़ा ही दिलचस्प मैसेज दिया। इस मैसेज के बाद से ही ये अटकले लगाई जा रही है, कि मेन रोस्टर में जल्द ही उनके व्यक्तित्व में बड़ा बदलाव होने वाला है।एलिस्टर ब्लैक जब से मेन रोस्टर में आयें हैं, तभी से उन्हें NXT से आये रिकोशे के टैग-टीम पार्टनर के रूप में जाना जाता है। इन दोनों ने एक साथ ही NXT ज्वाइन किया था, जहाँ इन्होने वॉर रेडर्स को टाइटल के चुनौती दी थी। मेन रोस्टर में भी ये दोनों एक साथ ही आये थे।मेन रोस्टर में आने के बाद इन दोनों ने रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही टैग-टीम चैंपियनशिप मैच के लिए रिंग में उतरे। इन दोनों मैचेस में ही इन दोनों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, फिर भी एलिस्टर और रिकोशे दोनों में से एक भी टाइटल अपने नाम न कर सके।सुपरस्टार शेक-अप के बाद से ही ये दोनों अलग हो गए। सुपरस्टार शेक-अप में रिकोशे को जहाँ रॉ में भेजा गया, वहीँ एलिस्टर ब्लैक स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने।एलिस्टर ब्लैक ने हाल ही में स्मैकडाउन में आने को लेकर बात की। उन्होंने कहा, कि उनका कैरेक्टर इतना जटिल है, जिसे बहुत सारे लोग समझ नही पाएंगे। उन्होंने WWE यूनिवर्स को एक मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने कहा, कि उन लोगों को जल्द अहसास होगा, कि उन लोगों ने मेरी कितनी निंदा की थी।इस प्रोमो को समझना काफी मुश्किल है, पर शायद वो कहना चाह रहे थे, कि WWE यूनिवर्स उनको सही तरह से समझ नहीं पाए। इस हफ्ते उनको देखकर तो यही लग रहा है, कि शायद वो हील बनने के राह पर निकल चुके हैं।Is every Superstar on #SDLive inevitably going to #FadeToBlxck, courtesy of @WWEAleister? pic.twitter.com/3THWbruFMR— WWE Universe (@WWEUniverse) April 24, 2019उनके कैरेक्टर के बार में अभी ज्यादा कुछ नहीं बोला जा सकता। ये तो आने वाले हफ़्तों में ही पता चलेगा, कि स्मैकडाउन लाइव में उनका रोल क्या होने वाला है। चाहे हील हो या फेस, अगर WWE उनका सही तरह से इस्तेमाल करती है, तो वो WWE के भविष्य बन सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं