WWE ने मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट फैंस के लिए शुरु किया है । इसमें मिक्स्ड सुपरस्टार्स की जोड़ी बनाकर मैच रखे गए हैं जिसको फैंस द्वारा पसंद किया गया है। लेकिन इन सबके साथ साथ सुपरस्टार्स में भी नजदीकियां बढ़ रही हैं। In-ring chemistry might not be the only type of chemistry #WWEMMC pair @AlexaBliss_WWE & @BraunStrowman have... #GetTheseHands See more on Facebook Watch! pic.twitter.com/C699bY8Qfc — WWE (@WWE) January 31, 2018 एलेक्ला ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की जोड़ी मिक्स्ड मैच चैलेंज के लिए बनाई हुई है। इस जोड़ी ने इस हफ्ते सैमी जेन और बैंकी लिंच के खिलाफ जीत दर्ज की थी। हालांकि ब्लिस-स्ट्रोमैन की जोड़ी एक साथ काफी अच्छा काम कर रही हैं। In-ring chemistry might not be the only type of chemistry #WWEMMC pair @AlexaBliss_WWE & @BraunStrowman have... #GetTheseHands See more on Facebook Watch! pic.twitter.com/C699bY8Qfc — WWE (@WWE) January 31, 2018 एलेक्ला ब्लिस और स्ट्रोमैन इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो गए हैं। जिसको देख कर लग रहा है कि WWE इनके साथ नई स्टोरीलाइन शुरु कर सकती है। जैसा कंपनी ने एंजो और नाया जैक्स के बीच दिखाया था। इतना ही नहीं मिक्स्ड मैच में जब दोनों को जीत मिली थी तब ये काफी खुश थे और एक दूसरे की तरफ देख रहे थे। हालांकि असल जिंदगी में एलेक्स ब्लिस किसके साथ एंगेज्ड है लेकिन बैकस्टेज कुछ स्टोरीलाइन बन सकती है जो काफी रोमांचक साबित हो सकती है। इसके अलवा ब्रॉन स्ट्रोमैनने अपनी ताकत के बारे में बताते हुए एलेक्सा ब्लिस को कार को पलटाना भी सिखाया लेकिन ब्लिस वहां से नाखुश हो कर चलती बनी।  अब एलेक्सा ब्लिस और स्ट्रोमैन का नया वीडिया सामने आया है जिसमें ये दोनों एक दूसरे को अपनी टी शर्ट गिफ्ट कर रहे है। ब्लिस को शर्ट बड़ी आई लेकिन स्ट्रोमैन टी शर्ट को में अटक गए। अब मिक्स्ड मैच में इनका चैलेंज जिम्मी उसो और नेओमी के खिलाफ होने वाला है।