पिछले साल अगस्त में केविन ओवन्स के यूनिवर्सल चैंपिनशिप जीतने के बाद एक कमाल का बैकस्टेज सैगमेंट आया है। इसे EWrestlingNews.com ने दिखाया है और इसमें सैमी जेन और केविन ओवन्स आपस में गले मिलते हुए भावुक दिखाई दे रहे हैं। ओवन्स और जेन एक दूसरे को 2003 से जानते हैं जब दोनों कनाडा में मोंट्रियल, क्यूबैक के इंटरनेशनल रैसलिंग सिंडिकेट में काम किया करते थे। केविन स्टीन और एल जनेरिको ने मिलकर टीम बनाई और फिर बाद में आपस में भिड़े। नीचे दिया गया वीडियो क्लिप केविन ओवन्स की DVD फाइट ओवन्स फाइट: द केविन ओवन्स स्टोरी की है। ये DVD जुलाई 4 को मार्केट में रिलीज़ हुई।
जेन ने बताया कि वो बैकस्टेज मॉनिटर पर वीडियो देख रहे थे और जैसे ही केविन ओवन्स पर्दे के पीछे से आएं, वो अपने आप को संभाल नहीं सके और भावनाओं में बह गए। जेन ये वीडियो एक और पुराने दोस्त नेविल के साथ देख रहे थे और जैसे ही ओवन्स आएं दोनों उसके गले लग गए। ओवन्स को गले लगाने के तुरंत बाद जेन ने ट्रिपल एच को गले लगा लिया। जैसे जैसे डॉक्यूमनेट्री का ये क्लिप वायरल होते गया, ओवन्स अपना किरदार बचाने के लिए इसे फ़ोटोशॉप किया हुआ कहने लगे।
ओवन्स और जेन दोनों स्मैकडाउन लाइव पर हैं और उनका अगला पे पर व्यू 23 जुलाई को बैटल ग्राउंड है। फिलहाल जेन मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस होल्डर बैरन कॉर्बिन के साथ फिउड कर रहे हैं और दूसरी ओर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन केविन ओवन्स बिना किसी फिउड के हैं। WWE चैंपिनशिप जीतने के बाद जब पहली बार ओवन्स और जेन का आमना सामना हुआ वो लम्हा देखने लायक था। दोनों मेरे पसंदीदा रैसलर्स हैं और मैं पूरी डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए मैं उत्साहित हूं। सोशल मीडिया पर ओवन्स बहुत एक्टिव रहते हैं और उनके द्वारा "फ़ोटोशॉप" कहना उनके हील रूप को और ठोस करता है। लेखक: जेरेमी बेनेट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी