सुपर शोडाउन के तुरंत बाद WWE अपने आने वाले इवेंट के लिए तैयारियां शुरू कर देगा। अपोलो क्रूज बहुत लंबे समय से WWE में मिड-कार्ड रैसलर के रूप में काम कर रहे हैं। वह WWE के सबसे ज्यादा टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं। कुछ समय पहले एक फैन ने ट्विटर पर बताया कि अपोलो क्रूज को WWE की ओर से कुछ अच्छा मिलना चाहिए। उस फैन की इस बात का क्रूज ने जवाब दिया और उनसे सहमति रखी। उन्होंने बताया कि वह WWE में कुछ अच्छा करने योग्य सुपरस्टार बन सकते हैं।अपोलो को मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही बड़ा पुश नहीं मिला है। रैसलिंग स्किल्स के मामले से क्रूज कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स को टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने अभी तक एक भी टाइटल नहीं जीता है और वह हमेशा जो भी बताया जाता है उसे बखूबी पूरा करते हैं।ये भी पढ़ें:- Stomping Grounds पीपीवी के लिए रोमन रेंस के मैच का एलान हुआवह बहुत लंबे समय से टीवी टेपिंग से गायब है और रॉ के एपिसोड में जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। AEW के आने के बाद अब WWE को अपने बड़े सुपरस्टार्स के साथ ही नए सितारों को भी पुश देना शुरू करना होगा। वह स्मैकडाउन के एपिसोड में आए तो सही, पर उनका मैच ही नहीं हो पाया। जब एक फैन ने अपोलो क्रूज के नाम के साथ ट्वीट किया और कहा कि वह WWE में कुछ ज्यादा करने के लायक है। तब अपोलो क्रूज ने उसे जवाब दिया और WWE की खराब बुकिंग के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह WWE की टीवी कर निरंतर रूप से आना चाहते हैं।Man... @WWEApollo deserves better. #sdlive— Authors of Wrestling (@authofwrestling) June 5, 2019वह WWE के साथ 2014 से काम कर रहे हैं अगर ऐसा ही चलता था तो वह किसी और कंपनी में अपना नया करियर शुरू कर सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं