WWE की महिलाएं सिर्फ दो हफ्तों में इतिहास बनाने जा रही हैं जब वो पहली बार महिलाएं रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेंगी और ऐसा लगता है कि WWE यह सुनिश्चित कर रहा है कि वे सभी मुख्य प्रतिभाओं को इसमें शामिल करें, क्योंकि पूर्व NXT सुपरस्टार डैना ब्रूक ने हाल ही में ऐलान किया कि वह भी मैच का हिस्सा होंगी। डैना ब्रूक कई हफ्तों से रैसलर नहीं कर पाई है क्योंकि अपोलो क्रूज और टाइटस ओ'नील के साथ टाइटस वर्ल्डवाइड का हिस्सा बन गई हैं।कई विमेंस सुपरस्टार ने इस मैच में हिस्सा लेने का ऐलान किया हुआ है जिनमें मिशेल मैककूल और मौली होली का नाम इस ऐतिहासिक मैच में हिस्सा लेने के लिए तय माना जा रहा है। मैन रोस्टर के लगभग हर विमेंस ने रंबल में अपने हिस्सेदारी का ऐलान किया हुआ है , लेकिन WWE के बाहर भी कई विमेंस सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने पुष्टि की है कि उन्हें WWE ने अभी तक इस मैच में शिरकत करने का न्योतना नहीं दिया है जिनमें ओसम कोंग, जो WWE में खारमा के नाम से जानी थी। https://www.instagram.com/p/Bd2OwjeAP8G/ डैना ब्रूक ने अपने इन्स्टाग्राम पेज पर यह ऐलान किया कि वह WWE के पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाली अगली प्रतिभागी है। ब्रूक की मैन रोस्टर में किस्मत पिछले कुछ महीनों से अच्छी नहीं रही हैं और वह इस 30- विमेंन मैच में अपने अगले झगड़े की नींव रखकर अपने करियर को पटरी पर लाने की कोशिश करेंगी। 28 जनवरी को पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मैच में डैना 29 अन्य महिलाओं के साथ हिस्सा लेंगी। आसुका इस मैच को जितने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। ब्रूक एक ऐसी सुपरस्टार है जिन्हें इस मैच सिर्फ असुका और नाया जैक्स को मजबूत दिखानेे के लिए शामिल किया गया हैं। डैना के इस मैच को जीतकर रैसलमैनिया में किसी विमेंस चैंपियन से भिड़ने की संभावना ना के बराबर हैं। लेखक - फिलिप मेरिई , अनुवादक - संजय दत्ता