NXT विमेंस चैंपियन के रूप में असुका ने हासिल किया नया मुकाम

EWrestlingNews.com ने NXT विमेंस चैंपियन असुका के एक और उपलब्धि का जिक्र किया है। हाल ही में उन्होंने डेमोलिशन के ख़िताबी दौर के रिकॉर्ड को तोड़ा है। डेमोलिशन 478 दिनों तक टैग टीम चैंपियंस थे और असुका ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अप्रैल 1 2016 को NXT टेकओवर: डलास में असुका ने NXT विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। 15 मिनट तक चले उस मैच में असुका ने मौजूदा मंडे नाईट सुपरस्टार बेली को हराया था। NXT में दूसरा सबसे लम्बा ख़िताबी दौर पहली चैंपियन पेज के नाम है। वो करीब 308 दिनों तक चैंपियन बनी रही और फिर मुख्य रॉस्टर में अपने डेब्यू मैच में एजे ली को हराकर WWE डिवाज़ चैंपियनशिप जीतने के बाद उन्होंने NXT चैंपियनशिप छोड़ दी। EWrestlingNews.com के आर्टिकल में असुका के लिए दो और उपलब्धियों का जिक्र किया गया है जिसे वो आने वाले हफ्तों में हासिल कर सकती हैं। 29 जुलाई को वो द न्यू डे के 483 दिनों तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी। इसके अलावा 19 अगस्त को होनेवाले NXT टेकओवर: ब्रुकलिन III में अगर वो अपना ख़िताब बचाने में कामयाब हो जाती हैं तो वो एक और मुकाम हासिल कर लेंगी। रॉकिंग रॉबिन सबसे लम्बे समय तक विमेंस चैंपियनशिप अपने पास रखने वाली रैसलर थी। वो 502 दिनों तक चैंपियन बनी रही और असुका 17 अगस्त को इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं। पिछले हफ्ते NXT पर इम्बर मून ने रूबी रायट को हरा दिया था और अब NXT टेकओवर: ब्रुकलिन III में इम्बर और असुका कि भिड़ंत होगी। इसलिए हम आने वाले NXT शो पर एक अच्छे शो की उम्मीद कर सकते हैं। असुका के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी और मुझे ऐसा लग रहा है कि वो बिना NXT चैंपियनशिप हारे ही मुख्य रॉस्टर में पहुंच जाएगी। इसके होने की संभावना भी कम ही है क्योंकि इम्बर भी एक काबिल रैसलर हैं और NXT विमेंस चैंपियनशिप जीतने की हक़दार हैं। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी