WWE अपने मिस्टर मनी इन द बैंक, बैरन कॉर्बिन के लिए नई एंट्रेंस म्यूजिक लेकर आने की तैयारी कर रही है और इसके सबूत हमे ट्विटर पर देखने मिली।
ये देखना मजेदार होगा कि WWE यूनिवर्स इस थीम म्यूजिक को पसंद करेगी या नहीं। इसमें मेटल थीम है जो बैरन कॉर्बिन के किरदार पर सूट करती है। उन्हें रिवाल्वर 2016 अवॉर्ड्स में "मोस्ट मेटल एथेलीट" घोषित किया गया था। इस समय ऐसा लग रहा है बैरन कॉर्बिन जॉन सीना के साथ फ्यूड में हैं। पिछले हफ्ते सीना और नाकामुरा के मैच के बाद बैरन कॉर्बिन ने आकर शिंस्के नाकामुरा पर हमले की कोशिश की लेकिन सीना के कारण वो इसमें सफल नहीं हो सकें। जॉन सीना ने शिंस्के नाकामुरा को बचाते हुए बैरन कॉर्बिन को अनाउंस टेबल पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट दे डाला। इसलिए ये बात तो पक्की है कि समरस्लैम पर कॉर्बिन की भिड़ंत जॉन सीना से होगी। समरस्लैम पर शिंस्के नाकामुरा, जिंदर महल के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने उतरेंगे और संभावना है कि वो इसे जीत जाएंगे। इसके बाद कॉर्बिन, नाकामुरा पर अपना ब्रीफ़केस कैश इन करते हुए ख़िताब जीत जाएंगे। द रैसलिंग आब्जर्वर ने भी कुछ ऐसा ही अनुमान लगाया है। जहां तक सवाल उनके नए एंट्रेंस म्यूजिक को लेकर है दर्शक देखना चाहेंगे कि वो उनके किरदार पर किस हद तक सही बैठती है। करीब एक साल से कॉर्बिन को बड़े पुश के लिए तैयार किया जा रहा था और MITB ब्रीफ़केस जीतना इसकी ओर इशारा करता है। आने वाले कुछ हफ्तों में कॉर्बिन WWE चैंपियन बन सकते हैं। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी