अगले हफ्ते स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में बतिस्ता नजर आएंगे। WWE में सालों बाद एवोल्यूशन टीम (रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर, बतिस्ता) का रीयूनियन होने जा रहा है। बतिस्ता खुद को शेप में रखने के लिए जिम में कड़ी मेहनत करते हैं। बतिस्ता ने WWE वापसी करने से कुछ दिन पहले ही अपनी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन फोटो-वीडियो में द एनिमल काफी अच्छी शेप में नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Cause why not?!! I figure I’m in my own gym,nobody’s looking, me and @hypertrophycoach been gettin after it, so fuck it! Selfie time!! Always grinding! #dreamchaser A post shared by David Bautista (@davebautista) on Oct 9, 2018 at 5:51pm PDTबतिस्ता के फिल्म शेड्यूल को देखकर लगता है कि वो सिर्फ एक ही इवेंट के लिए आ रहे हैं। मिस्टीरियो की भले ही फुल टाइम रैसलर के रूप में वापसी हो गई हो, लेकिन बतिस्ता का फुल टाइम आना मुश्किल है।रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच, बतिस्ता और रिक फ्लेयर की टीम एवोल्यूशन ने साल 2003 से लेकर 2005 तक WWE रॉ पर राज किया। ये टीम रूथलेस अग्रेशन एरा की सबसे बड़ी और फेमस टीमों में से एक रही। अपने कार्यकाल के दौरान इन चारों रैसलरों ने रॉ के सभी टाइटलों पर कब्जा किया। ट्रिपल एच ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती, ऑर्टन ने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल और बतिस्ता-रिक फ्लेयर की जोड़ी ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया।इस टीम ने साथ मिलकर WWE में इतने वर्ल्ड टाइटल जीते हैं, जितने किसी भी और टीम ने नहीं जीते होंगे। रिक फ्लेयर के नाम 16, ट्रिपल एच के नाम 14, रैंडी ऑर्टन के नाम 13 और बतिस्ता के नाम कुल 6 वर्ल्ड टाइटल हैं। कुल मिलाकर इस जोड़ी ने 49 वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किए हैं।फैंस के लिए सालों बाद इन चारों को एक साथ देखना बहुत खुशी का पल होगा। रिक फ्लेयर रैसलिंग से लंबे समय से दूर हो चुके हैं और उनका हाल ही में ऑपरेशन और शादी भी हुई है। बतिस्ता 2014 के बाद से ही फिल्मों में बिज़ी हैं। वहीं ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन ही इस ग्रुप के एक्टिव सुपरस्टार्स हैं। साल 2014 में भी एवोल्यूशन टीम साथ आई थी, जब इन्होंने द शील्ड के साथ दुश्मनी की थी।