बतिस्ता ने साल 2010 में WWE छोड़कर जाने का असली कारण बताया

बतिस्ता का नाम रैसलिंग के अलावा फिल्म जगत में भी काफी फेमस है। WWE में रहते हुए बतिस्ता अपने रैसलिंग के काम से फेमस हुए तो वहीं उन्होंने बहुत सारी बड़ी बजट की फिल्मों में अपना लोहा मनवाया। बतिस्ता ने साल 2010 में WWE छोड़ने के कारण के बारे में बात की। टॉक स्पोर्ट के साथ इंटरव्यू के दौरान कंपनी छोड़ने की असली वजह के बारे में बताया। बतिस्ता ने कहा, "मुझे खुद को अंदर से महसूस होता था कि मैं बहुत ही बेकार एक्टर हूं और कंपनी में ही रहते हुए अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम जारी रखना चाहता था। WWE में रहते हुए मुझे वो काम नहीं करने दिया जा रहा था। तब मैंने खुद से कहा कि WWE से बाहर जाकर ही ये काम करना चाहिए। फिर कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद मैं WWE छोड़कर चला गया और एक्टर बना।" बतिस्ता को कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। बाकी रैसलरों की तरह उन्हें अपने करियर में काफी चोटों का सामना करना पड़ा। 2010 के समय उन्हें कंपनी के भविष्य के रूप में देखा जा रहा था लेकिन तभी उन्होंने WWE छोड़कर जाने का फैसला लिया। स्टोरीलाइन में उनके कंपनी छोड़ने की वजह रैंडी ऑर्टन बने, जब उन्हें रॉ के दौरान रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ने के लिए कहा गया। 8 साल पहले माना जा रहा था कि बतिस्ता अपनी स्टोरीलाइन को लेकर खुश नहीं थे, इस वजह से उन्होंने कंपनी छोड़ी लेकिन अब उन्होंने इस बारे में जानकारी दे दी है। 49 साल के एक्टर और रैसलर बतिस्ता कई बड़े बजट की फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने अपने WWE करियर में WWE चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, रॉयल रम्बल जैसे कई खिताब अपने नाम किए हैं। बतिस्ता हाल ही में कई बार दोहरा चुके हैं कि वो लंबे समय के लिए WWE में वापिस आना चाहते हैं। देखना होगा कि WWE उन्हें कंपनी में वापिस बुलाती है या नहीं।