WWE रैसलरों को दुनिया भर में पसंद किया जाता है। बहुत सारे युवा रैसलर बनने की चाह रखते हैं। लेकिन कुछ ही लोग जानते हैं कि WWE रैसलर होना जरा भी आसान काम नहीं है। रैसलरों का ज्यादातर समय ट्रेवल करने में निकल जाता है और इस वजह से वो परिवार को समय नहीं दे पाते। कई बार शादी टूटने तक की नौबत भी आ जाती है। ऐसा ही कुछ WWE लैजेंड बतिस्ता के साथ हुआ। कई बार के WWE चैंपियन बतिस्ता ने SportBible को इंटरव्यू देते हुए कई सारे राज़ खोले। 'द एनिमल' ने बताया कि WWE रैसलर और उसका बिज़ी शेड्यूल होने की वजह से उनकी शादी टूट गई थी। "WWE रैसलर होते हुए ज्यादातर समय रोड पर बीतता है। इस वजह से काम को लेकर आचार अच्छा हुआ। इस वजह से मैं कोई भी चीज़ सहन करने की क्षमता में आ गया था। रैसलर होने की सबसे जरूरी चीज़ है कि आपमें सहने और त्याग करने की क्षमता होनी चाहिए। मुझे अपनी जिंदगी में काफी चीज़ों को त्यागना पड़ा है। काफी बार चोटिल हुआ और फैमिली के साथ समय बिता नहीं सका। पूरे रैसलिंग करियर के दौरान मेरा घर जाना बहुत ही कम होता था। मेरी शादी भी इस वजह से टूटी, जोकि मेरी बहुत, बहुत अच्छी दोस्त थी। हम आज भी दोस्त हैं, लेकिन घर नहीं जा पाने के कारण हमारी शादी नहीं चल पाई।" बतिस्ता आज एक कामयाब रैसलर होने के साथ-साथ हॉलीवुड के बड़े दिग्गज सुपरस्टार भी हैं। उन्होंने कई सारी बड़े बजट की फिल्मों में काम किया है। बतिस्ता ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था और एक बड़ा शरीर होने की वजह से वो 17 साल की उम्र में क्लब में बाउंसर बन गए थे। द एनिमल WWE में वापसी करने को लेकर उत्सुक हैं, लेकिन कंपनी द्वारा फिलहाल कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है।