फिन बैलर को "नाजुक" कहने के कमेंट पर बुकर टी ने सफाई दी

बुकर टी ने इस हफ्ते अपने पॉडकास्ट पर फिन बैलर को "नाजुक" कहने की टिप्पणी पर सफाई दी। बुकर टी ने इस हफ्ते मंडे नाईट रॉ पर वापसी की और फ़िल्म शूटिंग में व्यस्त डेविड ओतुंग की जगह ली। बुकर टी अक्सर WWE नेटवर्क के PPV के प्री शो पर में शामिल होते हैं। WWE प्रोडक्ट के बारे में बात करते हुए वो अपने अनुभव सभी को बताते हैं। बुकर टी मल्टी टाइम चैंपियन हैं जिसमें वर्ल्ड चैंपिनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप और वर्ल्ड टैग टीम चैंपिनशिप शामिल है। इसके अलावा वो चार बार के WCW चैंपियन हैं और 2006 में किंग ऑफ द रिंग के विजेता भी हैं। साल 2013 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। इस हफ्ते के अपने साप्ताहिक पॉडकास्ट पर बुकर टी ने फिन बैलर को कमज़ोर परफ़ॉर्मर कहने की बात पर सफाई दी। “इस बिज़नेस में आप चोटिल होने वाला लेबल नहीं लगवाना चाहेगा। क्या आप जानते है मेरे कहने का क्या अर्थ था? जिस रैसलर को मैंने नाजुक कहा, उसके पीछे का मतलब आप जानते हैं? उसे वो लेबल नहीं लगवाना चाहिए।" बुकर टी ने आगे कहा: “मेरा यहां पर उल्लेख केवल बैलर के लिए नहीं था, यहां पर मैं बस यही कहना चाह रहा था कि कमज़ोर लोगों के लिए ये बिज़नेस नहीं है। स्टार्स को कंपनी का भार अपने कंधों पर उठाना पड़ता है। उन्हें बाहर जाकर सभी मुश्किलों से लड़ना पड़ता है।” बुकर टी ने सही कहा, बिज़नेस में कोई भी "कमजोर" का लेबल नहीं लगवाना चाहेगा। इंडी से आने वाले कई स्टार्स के साथ ये समस्या देखी गयी है। फिन बैलर, हिडिओ एटमी और सैमी जेन जैसे स्टार्स काफी समय के लिए चोटिल हो चुके हैं। भले ही कोई स्टार WWE में कितना ही लोकप्रिय क्यों न हो, अगर वो चोटिल है तो विंस मैकमैहन उसे कभी पुश नहीं देंगे। अगर कंपनी और मैच कार्ड में स्टार्स अपना स्तर बनाए रखना चाहते हैं तो उन्हें इस बात को समझना होगा। WWE में टॉप पर पहुंचने के लिए जो एक चीज़ की सख्त जरूरत है तो वो है 100% फिटनेस। जिससे विंस मैकमैहन आप पर भरोसा कर सकें और आप दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें। इसलिए ज़ाहिर से बात है विंस मैकमैहन उन स्टार्स को पुश नहीं देंगे जो चोटिल होते रहते हैं। यही कारण है कि उन्हें कंपनी में बड़े रैसलर्स पसंद है। उन्हें पता है कि ऐसे स्टार्स का शरीर किसी 200 पाउंड के स्टार के शरीर के मुकाबले ज्यादा बोझ उठाने में सक्षम है। इसका खामियाजा फिन बैलर, सैमी जेन और सैथ रॉलिन्स जैसे स्टार्स को भुगतना पड़ सकता है। इसके साथ साथ WWE को भी इन स्टार्स का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए।