चाहे कितनी ही उम्र क्यों ना हो जाए, एक बड़े मंच पर लाइव परफॉर्म करने की इच्छा कभी खत्म नहीं होती। ऐसे में बुकर टी की वापसी की खबरें आना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। wrestlingnews.co के मुताबिक बुकर टी ने एक पॉडकास्ट "हीटेड कन्वर्ज़ेशंस" में ये कहकर अपने वापस आने के संकेत दिए कि वो वास्तव में कभी रिटायर हुए ही नहीं। बुकर टी को WWE के सबसे मनोरंजक रैसलर्स में से एक माना जाता है। वो ना केवल हार्लेम हीट के साथ टैग टीम सुपरस्टार बने बल्कि टैग टीम से सिंगल्स तक का शानदार सफर तय करने के बाद इतिहास के बड़े रैसलर्स में से एक बने। बुकर टी WWE हॉल ऑफ़ फेम के सदस्य भी हैं। रिंग में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ वो एक सफल कलर कमेंटेटर भी रहे। इस साल जॉनाथन कोचमैन ने उनकी जगह ली। अपनी वापसी पर बुकर टीन बोला की। " मैं एक मैच और लड़ने का सोच रहा हूं। मैं एक और बार रिंग में उतरने का विचार कर रहा हूँ। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं रिटायर हो गया।" बुकर टी ने कहा कि उन्होंने अब तक शेप में रहने का सरहानीय काम किया है और उनका शरीर 53 साल की उम्र में भी अच्छा महसूस करता है। आपको बता दें कि बुकर टी ने 1989 में अपना डेब्यू किया था। जहाँ एक ओर बुकर टी अपनी खुद की कंपनी 'रिऐलिटी ऑफ़ रैसलिंग' में परफॉर्म करना चाहेंगे, वहीं दूसरी वो WrestleMania में परफॉर्म करने के बारे में भी सोचेंगे। इस साल हमने बहुत सुपरस्टार्स को वापसी करते हुए देखा है। इस लिस्ट में कर्ट ऐंगल और गोल्डबर्ग जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं कि बुकर टी इस फेहरिस्त का हिस्सा बनने लायक हैं। फैंस बुकर को एक बार फिर से परफॉर्म करता देख बहुत खुश होंगे। आपको बता दे कि कुछ वक्त पहले मजाक मजाक में बुकर टी ने गोल्डबर्ग को लड़ने के लिए धमकी दी थी। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: उदित अरोड़ा