जैसा की मैकमैहन परिवार ने पिछले हफ्ते वादा किया था कि वो कुछ नया लेकर आने वाले हैं और ऐसा ही कुछ क्रिसमस के मौके पर हुई रॉ में हुआ। विंस मैकमैहन बैकस्टेज सेंटा बनकर फैंस के सामने आए और उन्होंने ऐतिसाहिक घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया। इस एलान का सुपरस्टार्स और फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। विंस मैकमैहन ने बताया कि साल 2019 में वो WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर आने वाले हैं। इस ऐतिहासिक घोषणा से WWE का नया अध्याय शुरु हो गया है। विमेंस डिवीजन को कंपनी काफी आगे बढ़ा रही है जिसके लिए ये एक और पहल है। इससे पहले मनी इन द बैंक, रॉयल रंबल और एवोल्यूशन जैसा पीपीवी हो चुका हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा विंस मैकमैहन ने रॉ के दौरान कुछ और बड़े एलान भी किए हैं। विंस के एलान के बाद WWE की विमेंस सुपरस्टार्स ने विंस का धन्यवाद किया है और चैंपियन बनने का दांवा किया है। Well #SantaClaus... you do know exactly what the people want and that’s #FireNDesire 😏 @SonyaDevilleWWE #RAW https://t.co/9HdNNx4406— Mandy (@WWE_MandyRose) December 25, 2018(सेंटा क्लॉस आप जानते हैं कि लोगों को आपसे क्या चाहिए, वहीं आपने दिया । )Don’t kid yourselves #WomensTagTeamChampions @WWE_MandyRose and myself ✌️ #NoBrainer #FireAndDesire https://t.co/OWWAUDkmf1— Daria Berenato (@SonyaDevilleWWE) December 25, 2018What an #IIconic announcement!! I know of 2 women who have had this goal together since they were 18 years old... what do you say @PeytonRoyceWWE ... want to make history?? 💃🏻💃🏻 #WomensTagTeamChampions https://t.co/7wepr0OO81— Billie Kay (@BillieKayWWE) December 25, 2018(क्या ऐतिहासिक घोषणा की है, मैं ऐसी दो विमेंस को जानती हूं जिन्होंने 18 साल की उम्र से ये सपना देखा था। पेटन रॉयस क्या ख्याल है, इतिहास बनान चाहाती हो )No other teams get excited because the first #WomensTagTeamChamps are going to be the #RiottSquad https://t.co/EOZ0wlillv— Sarah Logan (@sarahloganwwe) December 25, 2018(कोई भी टीम जोश में नहीं है क्योंकि पहली विमेंस टैग टीन चैंपियन रॉयट स्क्वॉड बनने वाली है)“It’s not a dream anymore, it’s worth fighting for”. And we did, we will, and we won’t stop. #WomensTagTeamChampionships pic.twitter.com/0QIrkpCgjm— Bayley (@itsBayleyWWE) December 25, 2018विंस मैकमैहन के विमेंस टैग डिवीजन के इस ऐतिहासिक एलान के बाद ये साफ हो गया है कि उनके पिटारे में अभी काफी कुछ है। अपने वादे के पक्के विंस ने नए साल से पहले सौगात तो दे दी है लेकिन ये चैंपियनशिप फैंस के सामने कब आएगी इसकी तारीख सामने नहीं आई है। खैर, अब देखना होगा कि रॉ और स्मैकडाउन में पहली टैग टीम जोड़ी कौन बनती हैं और किसका नाम WWE के इतिहास में दर्ज होता है। Get WWE News in Hindi Here