Create

क्रिसमस के मौके पर दिखा WWE के दानव ब्रॉन स्ट्रोमैन का अलग अंदाज

Ankit

अगर आप WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को पसंद करते है तो उनकी क्लासिक क्रिसमस फिल्म के 'Elf' किरदार को फिर आप काफी पंसद करेंगे। रिंग को तोड़ना और सुपरस्टार्स की हालत खराब करने वाले स्ट्रोमैन ने क्रिसमस के मौके पर एक अलग अवतार दिखाया है। जैसा की आप जानते है, कि क्रिसमस के मौके पर सेंटा को याद किया जाता और क्रिसमस पर सेंटा बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर आता है। वहीं साथ साथ 'Elf' का भी बड़ा रोल क्रिसमस पर होता है।आपतो बता दे कि 'Elf' सेंटा के काफी करीब है और उनका अच्छा दोस्त भी है। 'Elf' पर फिल्म भी बन चुकी है। 'Elf' और सेंटा की दोस्त का आगाज तब हुआ जब 'Elf' छोटे थे और अचानक से सेंटा के गिफ्ट बैग में चढ़ गए थे।

youtube-cover

जैसा की आपने इस वीडियो में देखा कि रिंग में तहलका मचाने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन इस फिल्म में अपने किरदार से बाहर आके एक प्यारे 'Elf' बने हुए है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपने एग्रेशन के लिए WWE में जाना जाता है। रोमन रेंस के साथ दुश्मनी स्ट्रोमैन की काफी यागदार रही है, जबकि ब्रॉक के खिलाफ स्ट्रोमैन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। अब 28 जनवरी(भारत में 29 जनवरी 2018 ) को होने वाली रॉयल रंबल में ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और केन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ने वाले है। खैर, अब क्रिसमस के मौके पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का नया अवतार और टेलेंट सामने आ गया है, देखना दिलचस्प होगा कि रिंग के बाहर ये WWE का दानव अब क्या क्या अवतार दिखाता है। तब तक के लिए सभी को मैरी क्रिसमस।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment