इस बार रॉ के एपिसोड में कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को लाइव टीवी पर कंपनी से फायर कर दिया था। जिसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ में हंगामा मचा दिया और सारी जगह पर तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं स्ट्रोमैन के निशाने पर दिग्गज कमेंटटेर माइकल कोल भी थे उन्होंने गुस्से में कोल की पिटाई कर दी। Wrestling Inc की रिपोर्ट्स अनुसार कैमरा बंद होने के बाद भी स्ट्रोमैन का एग्रेशन कम नहीं हुआ और उनका आतंक देखने को मिला। ऑफ एयर होने के बाद स्ट्रोमैन का शिकार मिजटूराज बना। दरअसल, पिछले हफ्ते की रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लैसनक और केन पर जानलेवा हमाला किया था। स्ट्रोमैन की इस हरकत को देखते हुए कर्ट ने उन्हें फायर करने का फैसला लिया था। इस फैसले के बाद स्ट्रोमैन ने बर्बादी का कहर रेड ब्रांड में मचाया। स्ट्रोमैन ने कैटरिंग , प्रोडक्शन एरिया, बैकस्टेज से लेकर कमेंट्री टेबल पर भी तोड़फोड़ की। वहीं ये हंगामा रॉ के ऑफ एयर होने बाद भी दिखा। हर बार रॉ के ऑफ एयर होने के बाद डार्क मैच देखने को मिलता है। इस बार मैच के जगह मिजटूराज ने कदम रखा और एक कॉमेडी सैगमेंट फैंस को दिखाया। इस सैगमेंट को WWE के दानव ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पसंद नहीं किया और वो रिंग में आ गए। रिंग कदम रखते ही स्ट्रोमैन ने कॉमेडी सैगमेंट को एक्शन में बदल दिया। ब्रॉन ने कर्टिस एक्सेल, बो डैलस और द मिज की हालत खराब कर दी। इस मंजर को फैंस ने तो काफी पंसद किया लेकिन स्ट्रोमैन का गुस्सा हर चरम को पार कर चुका था। कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में भी स्ट्रोमैन का गुस्सा ऐसा ही दिखेगा। खैर, रॉ में स्ट्रोमैन ने काफी तबाही मचाई, अब रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर अपने यूनिवर्सल टाइटल को केन और स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट में डिफेंड करने वाले है। अब देखना दिलचस्प होगा कि स्ट्रोमैन अपना एग्रेशन पीपीवी में होने वाले इस खास मुकाबले में किस तरह दिखाते हैं।