WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किए वायट फैमिली से जुड़े कई खुलासे

ब्रॉन स्ट्रोमैन वर्तमान रॉ रोस्टर के WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। ब्रॉन का थीम म्यूजिक एरीना में मौजूद दर्शकों में पागलपन भर देता है क्योंकि लोग उन्हें स्मैश करते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन पहले जब उन्होंने शुरू किया था, तब वो वायट फैमिली के सदस्य थे। वो तब भी बड़ी हैसियत रखते थे लेकिन शांत रहते थे, फिर भी वो दुश्मनों को डराते जरूर थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने फरवरी 2018 एडिशन के लिए प्रो रेसलिंग इलस्ट्रेटेड को काफी लंबा इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने बताया कि वो वायट फैमिली के बिना कहा रहेंगे। बहरहाल एक बेहतरीन टैलेंट ही सबसे अच्छा तरीका है किसी के आस-पास का वातावरण को ठीक करने का, जोकि ठीक इसी तरह WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को वायट फैमिली में भेज कर किया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन के रॉ में जाने के बाद वो एक भटके हुए रास्ते की ओर चलने लगे थे, इसके चलते उनके फैंस ने भी उनकी पीठ पर वार करना शुरू कर दिया। वहीं WWE क्रिएटिव भी ब्रॉन स्ट्रोमैन का पहले वाला स्वभाव वापस लाने पर जोर दे रही है। ब्रॉन काफी मजबूत किस्म के इंसान हैं, जिसको दूसरी तरफ राक्षक भी कहा जा सकता है, अगर उन्हें कोई कुचल दे या चोट पहुंचाएं या उनके विंडपाइप को तोड़ दे। तब भी वो अगले हफ्ते फिट होकर तैयार हो जाते हैं। जब स्ट्रोमैन से प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटेड ने देर तक सवाल किया तो आखिरी में एक दिलचस्प मुद्दा उठकर सामने आया, जोकि वायट फैमिली से जुड़ा हुआ था! ब्रे वायट फैमिली का हिस्सा रहे ब्रॉन ने अपने कामयाब होने का श्रेय ब्रे वायट फैमिलि को दिया है, जिसकी वजह से आज वो इस मुकाम पर हैं। उन्होंने रिंग में बिताए शानदार पलों को हमसे शेयर किया। उन्होंने कहा,"जब मैंने शुरुआत की थी, तब वो मेरा आठवीं बार था जब में लोगों के सामने आया था और जैसे की आप कह रहे हैं कि, लोगों ने मेरे डेब्यू करने पर निंदा की थी। वो मेरा आठवीं बार था जब मेने मुकाबला किया था, मैं सोचता हूं'देखते हैं क्या होता है'। वो सब एक ट्रायल और एरर था। ये ही बात है जो मैं इस व्यवसाय में सीखने के बारे में कह रहा था। आप हर बार बाहर जाते हो, वो आपके लिए एक अवसर होता है कुछ नया सीखने का। मैं हमेशा बाहर जाता हूं काम करता हूं, कुछ नया ढूंढता हूं जो मेरे गेम को और भी बेहतर कर सके। अगर मेरे काम को वो नैतिक काम से जोड़ते हैं तो मुझे नहीं पता ये सब क्या है।" ब्रॉन स्ट्रोमैन प्रो रैसलिंग की हिस्ट्री बुक में अपना सफर जारी रखेंगे, अगर वो सीखेंगे तो वो उनके लिए अच्छा ही है। लेकिन अगर आप उनके पहले मैच की तुलना उनके बीते हुए एक हफ्ते से करेंगे, तो वाकइ में आपको पता लगेगा कि वो दोनों सेम परफॉर्मर नहीं हैं! वो हमेशा सीखते रहते हैं और उनका नैतिक काम एकदम पागलपन वाला है! उम्मीद करते हैं कि आने वाले साल में ब्रौन स्ट्रोमन एक WWE तेंपोल बनेंगे। लेखक- आरूण वार्बल, अनुवादक मोहिनी