इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ एपिसोड के बाद रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने घोषणा करते हुए कहा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन उनकी टीम के पहले सदस्य होंगे। इसके तुंरन्त बाद स्ट्रोमैन ने टीम स्मैकडाउन के लिए एक संदेश तैयार किया और उसे उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया। इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ पर रॉ की कमिश्नर स्टेफ़नी मैकमैहन ने वापसी करते हुए जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को सर्वाइवर सीरीज पर होने वाले 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में रॉ टीम का कप्तान बनाया। स्टेफ़नी ने ये भी बताया कि अगर सर्वाइवर सीरीज पर रॉ की जीत नहीं हुई तो एंगल अपनी नौकरी से हाथ धो बैठेंगे। उसी रात शो के अंत मे ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी वापसी की। स्ट्रोमैन ने अपने संदेश में ये कहा कि वो मॉन्स्टर हैं और पूरे स्मैकडाउन टीम को तबाह कर देंगे और शेन की टीम का कोई भी सदस्य उनके सामने टिक नहीं पाएगा। वायट फ़ैमिली के ये पूर्व सदस्य मॉन्स्टर हैं और यही वजह है कि कर्ट एंगल ने उन्हें अपने टीम में जगह दी है। मौजूदा घटनाओं को देखते हुए ऐसा लगता है कि रॉ अब 19 नवंबर 2017 को, टोयोटा सेंटर में होने वाले सर्वाइवर सीरीज पर नज़र रखेगी। लेकिन इस हफ्ते के शो में स्ट्रोमैन को द मिज़ और मिज़टूराज के साथ अपना पुराना हिसाब बराबर करना था। मुझे इस बात की खुशी है कि कर्ट एंगल ने स्ट्रोमैन को अपनी टीम के पहले सदस्य के रूप में चुना। इससे ये बात साफ पता चलती है कि क्रिएटिव टीम उनपर कितना भरोसा करती है। स्ट्रोमैन पिछले साल भी टीम रॉ का हिस्सा थे और इस साल हम उन्हें शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रुड जैसे रैसलर्स के खिलाफ लड़ते देखना पसंद करेंगे। लेखक: सौमिक दत्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी