WWE के दानव ब्रॉन स्ट्रोमैन और द बिग डॉग रोमन रेंस अब जॉन सीना और सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर 2 अप्रैल को होने वाली रॉ में मैच लड़ेंगे। इस धमाकेदार मैच की सभी जानकारी सामने आ गई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की दुश्मनी किसी से भी छिपी नहीं है, दोनों ने रॉ में रहते हुए अपना गुस्सा एक दूसरे पर निकला था। एक वक्त ये दोनों के दूसरे को सिर्फ मारने के मौके तलाशते थे लेकिन अब दो दुश्मनों को WWE ने एक साथ टीम में डाल दिया है। इन दोनों को एक साथ टीम में काम करते हुए देखना काफी रोमांचक होगा। आपको बता दे कि स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच कई बार घातक मुकाबले हो चुके हैं। एम्बुलेंस मैच से लेकर लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच भी देखने को मिला है। इतना ही नहीं रोमन रेंस पर काफी बार स्ट्रोमैन हावी दिखे। स्ट्रोमैन के जबरदस्त वार के कारण रोमन रेंस को हॉस्पिटल में भर्ती तक होना पड़ा था। WWE ने तय किया है कि रैसलमेनिया 34 से होने वाली मंडे नाइट रॉ में इनका डार्क मेन इवेंट मैच होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस, जॉन सीना और सैथ रॉलिंस की टीम का सामना केन, द मिज , द बार (सिजेरो और शेमस ) के खिलाफ होगा। ये एपिसोड 2 अप्रैल को फिलिप्स, अटलांटा, जॉर्जिया से होगा जिसकी टिकेट मिल रही है। ब्रॉर स्ट्रोमैन अभी WWE यूनिवर्सल टाइटल की पिक्चर में है जबकि रोमन रेंस द मिज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन का हिस्सा है। हालांकि रैसलमेनिया से पहले रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर 25 फरवरी को होने वाला है। जिसके लिए कयास लगाया जा रहा है कि रोमन रेंस भी इसका हिस्सा होंगे। इससे पहले सीना, स्ट्रोमैन और इलियास इस मैच के लिए अपनी जगह बना चुके हैं। खैर, अब देखना दिलचस्प होगा कि जब स्ट्रोमैन और रोमन एक साथ रिंग में काम करते है तो नजारा कैसा होगा।