क्लैश ऑफ़ चैंपियंस के बाद रॉ फैंस के लिए बेहद यादगार रही, क्योंकि 318 दिनों बाद दिग्गज केन ने वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया। हालांकि उनके लिए ये वापसी कुछ खास नहीं कर पाई और उन पर ब्रे वायट (द फीन्ड) ने हमला कर दिया। Yeah...A LOT has changed since you were last here, @KaneWWE. #RAW pic.twitter.com/9FIAHpIWTL— WWE Universe (@WWEUniverse) September 17, 2019दरअसल, शो के दौरान बॉबी रूड का सामना सैथ रॉलिंस से हुआ। इस मैच के दौरान सैथ ने जब अपनी पकड़ बना ली तब ही बॉबी के पार्टनर डॉल्फ जिगलर भी आ गए। उन्होंने सैथ पर हमला कर दिया। इसके बाद इसी मुकाबले में उन पर हमले करने के लिए द ओसी (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गौलोज और कार्ल एंडरसन) भी आ गए। इसी बीच यूनिवर्सल चैंपियन को बचाने के लिए रिंग में दिग्गज केन ने वापसी की और उन्होंने कार्ल एंडरसन और एजे स्टाइल्स को डबल चोकस्लैम दिया।THAT'S GOTTA BE @KaneWWE!!!!!#RAW pic.twitter.com/KFnG7oM9i2— WWE (@WWE) September 17, 2019इन सबके के बाद रिंग में अंधेरा हो गया और ब्रे अपने अवतार में रिंग में नजर आए और उन्होंने केन पर पीछे से हमला बोल दिया। ब्रे इससे पहले भी कई दिग्गजों पर हमला कर चुके हैं। आपको बता दें कि केन ने 2 नंवबर को हुए क्राउन ज्वेल में दस्तक दी थी उसके बाद वो अब रॉ में आए हैं। इससे पहले उन्हें रॉ के दौरान 24/7 जीतते हुए और हारते हुए देखा था। ये भी पढ़े: Raw में सैथ रॉलिंस की मंगेतर बैकी लिंच पर हुए खतरनाक हमले का सच सामने आया गौरतलब है कि ब्रे वायट का हैल इन सेल में सामना सैथ रॉलिंस से होना है। इस मुकाबले में वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नज़र आएंगे।ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से सैथ और ब्रे के फ्यूड में केन को बुक करता हैं क्योंकि केन इस समय पार्ट टाइमर की भूमिका में हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं