WWE से निकाले जाने के बाद पहली बार नजर आएंगे पूर्व चैंपियन Bray Wyatt, बड़े रेसलिंग शो में दिग्गजों का जमावड़ा

Neeraj
लंबे समय से रेसलिंग से दूर हैं ब्रे वायट
लंबे समय से रेसलिंग से दूर हैं ब्रे वायट

WWE में ब्रे वायट (Bray Wyatt) के नाम से मशहूर रेसलर विंडहैम रोटुंडा (Windham Rotunda) को कंपनी ने पिछले समर में रिलीज किया था और तब से उन्होंने किसी प्रकार की रेसलिंग इवेंट में हिस्सा नहीं लिया है। हालांकि, आने वाले वीकेंड में यह बदल जाएगा। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक वायट जल्द ही न्यू यॉर्क में Showcase of Legends 7 शो में दिखाई देंगे।

ऐसा बताया जा रहा है कि इस शो में पूर्व WWE सुपरस्टार को उनके वास्तविक नाम से देखा जाएगा। इस शो में कई दिग्गज दिखाई देने वाले हैं, लेकिन वे रेसलिंग करने के लिए रिंग में नहीं उतरेंगे। इस इवेंट में ब्रिट बेकर, ट्रिश स्ट्रेटस, टोरी विल्सन, रिकिशी, एविल उनो, रोसमेरी, मिया यिम और कई अन्य सुपरस्टार्स नजर आएंगे। Bodyslam ने इस बात को रिपोर्ट किया है।

WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद से क्या कर रहे हैं ब्रे वायट?

2021 में रिलीज किए जाने वाले तमाम सुपरस्टार्स ने नया घर खोज लिया है। कीथ ली, एलिस्टर ब्लैक और चेल्सी ग्रीन ने अलग प्रमोशन ज्वाइन कर लिया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और EC3 ने भी एक नया प्रमोशन शुरु कर लिया है। रिलीज के बाद से वायट अपने दोस्त जैसन बेकर के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। WWE में काम करते हुए वायट के साथ बेकर ने फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट में काम किया था।

कई फैंस और विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि वायट AEW या फिर इम्पैक्ट रेसलिंग ज्वाइन करेंगे। वायट का जो कद है उससे किसी भी प्रमोशन को काफी फायदा मिलेगा। वायट के काम को देखते हुए AEW उन्हें जरूर साइन करना पसंद करेगी। फिलहाल कंपनी के पास ऐसा कैरेक्टर नहीं है जो फैंस को आकर्षित कर सके और इस मायने में वायट एकदम फिट बैठते हैं।

इम्पैक्ट रेसलिंग भी वायट को अपने साथ जोड़ने में कोई संकोच नहीं दिखाने वाली है। यह ऐसा प्रमोशन है जहां पर WWE छोड़ने वाले तमाम सुपरस्टार्स को जगह मिली है। चेल्सी ग्रीन, मिकी जेम्स और मैट कार्डोना फिलहाल के समय में इस प्रमोशन से जुड़ने वाले कुछ बड़े नाम हैं।

आपको बता दें कि WWE से निकाले जाने से पहले साल 2020 में ब्रे वायट ने द फीन्ड के कैरेक्टर में रहते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। हालांकि एक हफ्ते में अपनी चैंपियनशिप को हार गए थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications