WWE न्यूज़: ब्रे वायट ने पूर्व साथी के साथ फिर से टीम बनाने के संकेत दिए 

Bray Wyatt has undergone a drastic transformation recently

पिछले कुछ महीनों के दौरान ब्रे वायट का फायरफ्लाई सैगमेंट WWE के सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक रहा है। ब्रे वायट ने अपने फायरफ्लाई सैगमेंट के जरिये अप्रैल के महीने में ही WWE में वापसी कर ली थी, लेकिन अभी भी उनका इन-रिंग वापसी करना बाकी है। इसके अलावा उन्होंने इस बार सैगमेंट के दौरान अपने पूर्व साथी के साथ जुड़ने के संकेत दिए।

Ad

अगस्त, 2018 में मैट हार्डी के साथ टैग-टीम रन ख़त्म होने के बाद ब्रे वायट WWE टेलीविजन से गायब से हो गए थे और तब से लेकर आज तक हम लोगों को टेलीविज़न पर उनका एक भी मैच देखने को नहीं मिला। ब्रे वायट ने नवम्बर 2018 में स्टारकास्ट इवेंट के दौरान बैरन कॉर्बिन को हराया था।

पिछले कई महीनों के दौरान WWE में अपने वापसी से जुड़े कई अटकलों का जवाब देते हुए ब्रे वायट ने आखिरकार रैसलमेनिया 35 के बाद हुए रॉ में आखिरकार वह WWE स्क्रीन पर दिखाई दिए। हालांकि, ब्रे वायट इस बार ईटर ऑफ़ वर्ल्ड गिमिक में वापसी करने के बजाए बच्चों के टेलीविजन शो फायरफ्लाई फन हाउस के होस्ट के रूप में वापसी की और उन्होंने वादा किया कि वो बदल गए हैं।

तभी से ब्रे के इस करैक्टर के साथ ही हमें उनके दुष्ट करैक्टर की कुछ झलक देखने को मिली, विशेष रूप से तब जब उन्होंने डरावना मास्क पहना और खुद को शैतान बताया। इसके अलावा 4 जून को हुए रॉ में ब्रे वायट के सैगमेंट के दौरान विंस मैकमैहन की भी कठपुतली देखने को मिली।

साल 2018 में 79 दिनों तक ब्रे वायट के साथ टैग-टीम चैंपियनशिप साझा करने वाले मैट हार्डी ने इस हफ्ते की रॉ के बाद ट्वीट करके कहा कि इस वक़्त फायरफ्लाई फनहाउस WWE टीवी पर सबसे मजेदार चीज है।

Ad

जब एक ट्विटर यूजर ने ब्रोकन मैट और फायरफ्लाई फन हाउस को जोड़ने को लेकर सुझाव दिया तो ब्रे ने इसके जवाब देते हुए कहा कि उन्हें रीयूनियन पसंद है और वह मैट हार्डी को काफी मिस करते हैं।

Ad
Ad
Ad

मैट हार्डी ने साल 2018 में स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह ब्रे वायट के साथ अपने डिलीटर्स ऑफ़ वर्ल्ड रन के दौरान वो दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। इसलिए आगे चलकर हमें इनका रीयूनियन देखने को मिल सकता है। मैट हार्डी, जिन्हें अपने भाई जैफ हार्डी के चोटिल होने के कारण स्मैकडाउन की टैग-टीम चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी, वो भी इस वक़्त बिना किसी स्टोरीलाइन के हैं। इसलिए अगर उन्हें ब्रे वायट के फायरफ्लाई सैगमेंट में जोड़ा जाता है तो यह देखना काफी मजेदार होगा।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications