पिछले कुछ महीनों के दौरान ब्रे वायट का फायरफ्लाई सैगमेंट WWE के सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक रहा है। ब्रे वायट ने अपने फायरफ्लाई सैगमेंट के जरिये अप्रैल के महीने में ही WWE में वापसी कर ली थी, लेकिन अभी भी उनका इन-रिंग वापसी करना बाकी है। इसके अलावा उन्होंने इस बार सैगमेंट के दौरान अपने पूर्व साथी के साथ जुड़ने के संकेत दिए।अगस्त, 2018 में मैट हार्डी के साथ टैग-टीम रन ख़त्म होने के बाद ब्रे वायट WWE टेलीविजन से गायब से हो गए थे और तब से लेकर आज तक हम लोगों को टेलीविज़न पर उनका एक भी मैच देखने को नहीं मिला। ब्रे वायट ने नवम्बर 2018 में स्टारकास्ट इवेंट के दौरान बैरन कॉर्बिन को हराया था। पिछले कई महीनों के दौरान WWE में अपने वापसी से जुड़े कई अटकलों का जवाब देते हुए ब्रे वायट ने आखिरकार रैसलमेनिया 35 के बाद हुए रॉ में आखिरकार वह WWE स्क्रीन पर दिखाई दिए। हालांकि, ब्रे वायट इस बार ईटर ऑफ़ वर्ल्ड गिमिक में वापसी करने के बजाए बच्चों के टेलीविजन शो फायरफ्लाई फन हाउस के होस्ट के रूप में वापसी की और उन्होंने वादा किया कि वो बदल गए हैं।तभी से ब्रे के इस करैक्टर के साथ ही हमें उनके दुष्ट करैक्टर की कुछ झलक देखने को मिली, विशेष रूप से तब जब उन्होंने डरावना मास्क पहना और खुद को शैतान बताया। इसके अलावा 4 जून को हुए रॉ में ब्रे वायट के सैगमेंट के दौरान विंस मैकमैहन की भी कठपुतली देखने को मिली।साल 2018 में 79 दिनों तक ब्रे वायट के साथ टैग-टीम चैंपियनशिप साझा करने वाले मैट हार्डी ने इस हफ्ते की रॉ के बाद ट्वीट करके कहा कि इस वक़्त फायरफ्लाई फनहाउस WWE टीवी पर सबसे मजेदार चीज है।.@WWEBrayWyatt’s #FireFlyFunHouse is the most creative, fun thing on @WWE TV currently. #RAWFeel free to @ me..I’M READY TO FIGHT. pic.twitter.com/j3ud7bcu6l— The VESSEL of Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) June 4, 2019जब एक ट्विटर यूजर ने ब्रोकन मैट और फायरफ्लाई फन हाउस को जोड़ने को लेकर सुझाव दिया तो ब्रे ने इसके जवाब देते हुए कहा कि उन्हें रीयूनियन पसंद है और वह मैट हार्डी को काफी मिस करते हैं।I love reunions!!— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) June 4, 2019Also I miss @MATTHARDYBRAND and I don’t care who knows it🍇🍇— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) June 4, 2019...with arms wide open.. pic.twitter.com/6qCWEUiDlX— The VESSEL of Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) June 4, 2019मैट हार्डी ने साल 2018 में स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह ब्रे वायट के साथ अपने डिलीटर्स ऑफ़ वर्ल्ड रन के दौरान वो दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। इसलिए आगे चलकर हमें इनका रीयूनियन देखने को मिल सकता है। मैट हार्डी, जिन्हें अपने भाई जैफ हार्डी के चोटिल होने के कारण स्मैकडाउन की टैग-टीम चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी, वो भी इस वक़्त बिना किसी स्टोरीलाइन के हैं। इसलिए अगर उन्हें ब्रे वायट के फायरफ्लाई सैगमेंट में जोड़ा जाता है तो यह देखना काफी मजेदार होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं