WWE हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के दौरान ब्रेट हार्ट पर एक फैन ने अटैक कर दिया जिसकी वजह से ना केवल रैसलिंग बल्कि दुनियाभर में कंपनी की सुरक्षा के तरीकों पर सवाल खड़े हो गए हैं।दरअसल, ब्रेट और उनके भाई जिमी नाइडलहार्ट एक टैग टीम की तरह काम करते थे और WWE ने उसे सम्मानित करते हुए इन दोनों को WWE हॉल ऑफ फेम में जगह दी थी। इसी सैगमेंट के दौरान जब ब्रेट और दिवंगत जिमी की बेटी WWE सुपरस्टार नटालिया रिंग में आए और अपने एक्सेप्टेंस स्पीच को शुरू ही करने वाले थे कि ब्रेट पर वार कर दिया।If you didn't see it here's #BretHart being assaulted during the #WWEHOF speech. Disgusting. Something like this should never happen again. Seriously @WWE stoo allowing fans to attend #WWEHallOfFame ceremonies. Talents & media press only. #WrestleMania #HallOfFame #HartFoundation pic.twitter.com/6Fwo3dxBbI— TheRCWRShow🎤 (@TheRCWRShow) April 7, 2019इसकी वजह से ना सिर्फ शो के दौरान खलबली मच गई बल्कि इस बात पर सवाल भी होने लगे कि क्या कंपनी की सुरक्षा में कोई चूंक हुई। ब्रेट हार्ट अब एक दो बार हॉल ऑफ फेमर हैं, जबकि उनके भाई को अब मौका मिल रहा है।जिस बात ने सबको खुशी दी वो था WWE सुपरस्टार्स का क्विक रिएक्शन जिन्होंने इस अटैक के होते ही, अटैकर को पकड़ लिया और ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ। अब ये सच में एक अटैक था या किसी कहानी का हिस्सा ये हमें आनेवाले समय में पता चलेगा, लेकिन एक बात तो तय है कि इससे कंपनी के शो को काफी फायदा मिल गया है।इसकी वजह से आनेवाले समय में हमें काफी ज़बरदस्त कहानियां देखने को मिलेंगी, और ये भी मुमकिन है कि कुछ ऐसे मोमेंट्स हों जो काफी यादगार रहें। वैसे भी इस समय ब्रेट किसी कहानी का हिस्सा नहीं हैं, और नटालिया भी किसी बड़ी कहानी का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन ये अटैक उन्हें एक अच्छी कहानी का हिस्सा बना दें। अगर इसका असर आनेवाले समय में कल होने वाले रैसलमेनिया मैच में देखने को मिलता है तो ये काफी अच्छा होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।