WWE सुपरस्टार ब्री बैला 'चेजिंग ग्लोरी' पोडकास्ट में लिलियन गार्सिया के साथ गेस्ट के तौर पर शामिल हुईं। उन्होंने खुलासा किया कि डैनियल ब्रायन रिटायरमेंट के बाद भी रिंग में जाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं। ब्री ने बताया कि ब्रायन को अपने करियर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ब्री ने बताया कि 8 डॉक्टरों ने ब्रायन को रिंग में वापसी करने की इजाजत दे दी है। हालांकि ब्रायन और ब्री दोनों ही अपनी डैनियल की चोट को लेकर बनी स्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं। लेकिन ब्रायन वो हर कोशिश कर रहे हैं, जिससे कि वो रिंग में वापसी ले सकें। इसका मतलब ये नहीं कि पूर्व ROH की रिंग में वापसी पूरी तरह से बंद है। डैनियल ब्रायन WWE मॉर्डन एरा के सबसे फेमस बेबीफेस रैसलरों में से एक हैं। जोकि रिंग के अंदर शानदार काम किया करते थे। ब्रायन को अपने करियर में कंकशन (सिर की इंजरी) की वजह से रिटायरमेंट लेनी पड़ी। हालांकि ब्रायन ने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी और अभी भी वो एक तरीका ढूंढ रहे हैं, जिससे कि WWE में दोबारा लड़ा जा सके। बैला ने बताया कि जब से ब्रायन को पता लगा है कि वो WWE से रिटायर हो रहे हैं। अपनी पूरी पावर के साथ वो निरंतर WWE में वापसी की कोशिशों में लगे हैं। "वहीं 8 डॉक्टर हैं जो बोल रहे हैं कि तुम दुबारा लड़ सकते हो। उन्हें डैनियल ब्रायन के फिर से रिंग में उतरने में कोई दिक्कत नहीं दिखती।ब्रायन WWE के डॉक्टरों का इंतजार कर रहे हैं। उसके अलावा ब्रायन दिमागी तौर से ठीक हैं और अपने हैल्थ को लेकर डेडीकेटेड भी हैं।" बैला ने बताया कि WWE के सोचने का नजरिया अलग है और हो सकता है कि वो लोग अपनी जगह ठीक भी हों। लेकिन फिर भी ब्रायन वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ब्री ने कहा कि बस में उम्मीद करती हूं कि ब्रायन की WWE मेडिकल रिपोर्टस ठीक निकल जाएं। बस हम अच्छी उम्मीद लगाए बैठे हैं। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया