ब्रॉक लैसनर की वजह से रॉ ने दर्ज की 2017 की हाईएस्ट टीवी रेटिंग

'केजसाइड सीट्स' की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते हुए रॉ की टीवी रेटिंग ने गज़ब की छलांग लगाई और शो ने 3.27 मिलियन दर्शकों के साथ 2017 के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किये। इस हफ्ते की रॉ का शुरुआती सेगमेंट ही बेहद रोमांचक हुआ, जिसने आगामी 29 जनवरी को होने वाली रॉयल रंबल पे पर व्यू, से पहले ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तनाव को काफी बढ़ा दिया। रोमन रेन्स, केविन ओवंस को रॉयल रंबल के वन ऑन वन मुकाबले में बुरी तरह हराने का दावा कर रहे थे और उसके बाद रेसलमेनिया मेन इवेंट में भी, लेकिन पॉल हेमैन ने यह दावा करके कि उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर भी अब शो का हिस्सा होंगे, इसे अलग ही मोड़ दे दिया। इसके बाद "अच्छे दोस्त" केविन ओवेंस और क्रिस जेरिको और उसके बाद सेथ रॉलिंस एक के बाद एक रॉयल रंबल और रेसलमेनिया के लिए अपना-अपना अलग एजेंडा लेकर आये। ब्राउन स्ट्रॉमैन के रिंग में आने और रेन्स से सामना करने के साथ ही दर्शकों की भीड़ बढ़ती चली गयी। हालात बिगड़ने तब शुरू हुए जब इस मुकाबले के दौरान "द बीस्ट इंकॉर्नेट" की एंट्री हुई और इसी समय सामी ज़ायन ने स्ट्रॉमैन पर हमला कर दिया और फिर विवाद शुरू हो गया। "बिग डॉग", रॉलिंस और ज़ायन ने मिलकर " द मॉन्स्टर एमंग द मैन" को रिंग से बहार फेंक दिया, लेकिन ठीक उसी समय लेसनर रिंग के अंदर आये और तीनों पर अकेले भारी पड़ गए। इसके बाद लैसनर स्ट्रॉमैन को रिंग में आने की चुनौती देने लगे, लेकिन स्ट्रॉमैन ने लैसनर का मुकाबला नही किया। इसी समय पीछे से रिंग में एंट्री कर चुके रोमन रेन्स ने लैसनर को एक सुपरमैन पंच जड़ दिया। बावजूद इसके पूर्व यूनाइटेड स्टेट चैंपियन के ऊपर एक बेहद असरदार F5 मूव लगाने के साथ अंत में विजेता के रूप में लैसनर ही मुस्कुराते नज़र आये। रॉ के लिए दर्शकों की संख्या में पिछले हफ्ते जिसमे हॉल ऑफ़ फेम शॉन माइकल और द अंडरटेकर को भी शामिल किया गया था, की 2.89 मिलियन व्यूवरशिप के आंकड़े से भी आश्चर्यजनक उछाल देखने को मिला। 3.27 मिलियन व्यूवरशिप आंकड़ों के साथ WWE का यह लेटेस्ट एपिसोड 2 जनवरी के भी एडिशन को पार कर गया, जिसमें गोल्डबर्ग की उपस्थिति से दर्शकों के आंकड़े 3.04 मिलियन तक पहुँच गए थे। 'केजसाइड सीट्स' के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार शो के पहले भाग को 3.52 मिलियन की अधिकतम व्यूवरशिप मिली, लेकिन अंतिम एक घंटे में यह घटकर 3.07 मिलियन पर पहुँच गयी। यह आंकड़े साफ़ बता रहे थे कि इस हफ्ते के रॉ की शुरुआत में ब्रॉक लेसनर की थोड़ी देर के लिए उपस्तिथि में दर्शकों की सबसे ज्यादा रूचि थी। ये आंकड़े और भी प्रभावशाली इसलिए भी हो जाते हैं क्योंकि इस बार की रॉ में बड़े मुकाबलों की संख्यां, इससे पहले हुए रॉ के एपिसोड की तुलना में कम थी। इसकी तुलना अगर 9 जनवरी को हुई रॉ से करें तो 9 जनवरी को मुकाबलों की ज्यादा बेहतर लाइन अप होने के बावजूद आंकड़े उम्मीद के हिसाब से नहीं आये थे। इसका एक कारण यह भी था कि ठीक इसी समय कॉलेज फुटबॉल प्लेऑफ़ नेशनल चैंपियनशिप गेम भी हो रहे थे और दर्शकों की संख्या बंट गयी। इस साल रॉ की व्यूवरशिप को एक ही एपिसोड में 3 मिलियन के पार पहुंचाने के लिए ये दोनों सुपर स्टार अकेले ही जिम्मेदार हैं। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर दोनों को ही अगले हफ्ते होने वाले रॉयल रंबल के 'गो होम' शो में लाने की पूरी तयारी की जा रही है। इसलिए इस हफ्ते आंकड़ों के एक अलग ही स्तर को पार कर जाने की भी पूरी पूरी संभावना है। हालाँकि रॉ ब्रांड अपने वीकली शो में कुछ बड़े-बड़े नामों को लाकर अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाने की कोशिश में लगा है, लेकिन अभी भी उन्हें दिखाए जाने वाले रेसलिंग कंटेंट की क्वालिटी में काफी मेहनत से काम करने की जरूरत है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications