WWE सुपरस्टार और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और सैबल की शादी को काफी वक्त हो चुका है और दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी खुश है। दोनों ही बड़े सेलेब्रिटी है साथ ही वो फैमिली फंक्शन के लिए समय भी निकालते है। आपको बता दे कि जब लैसनर ने WWE ने डेब्यू किया था उसके कुछ समय बाद ही उनकी लव स्टोरी शुरु हुई थी । फिलहाल, द बीस्ट और उनकी पत्नि सैबल को उनकी बेटी के वॉलीबॉल गेम में देखा गया लेकिन लैसनर ज्यादा खुश नहीं दिखे। उनके चेहरे पर वहीं गुस्सा देखने को मिला जैसा की WWE में देखा जाता है। ब्रॉक लैसनर और सैबल के दो बेचे है टर्क और ड्यूक जबकि पिछले रिश्ते से लैसनर को दो ट्विन्स है मया लिन और ल्यूक। सैबल के साथ लैसनक की फैमिली काफी बड़ी है और ये बहुत खुश है। लैसनर अपनी बेटी के लॉकर रुप में जाते हुए देखे गए थे लेकिन उनकी शकल पर गुस्सा दिखा था। फिलहाल लैसनर ऐसे क्यों थे इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन लैसनर की ये तस्वीर काफी चर्चा में आ गए है। ब्रॉक लैसनर की बेटी वॉलीबॉल में अपना करियर काफी अच्छा बना रही है ।अगर वो रिंग एक्शन में आना चाहती है तो विंस मैकमैहन ये मौका नहीं गंवाएंगे। विंस मैकमैहन अभी दूसरी जनरेशन के रैसलर्स को लाने की कोशिश में है। आपको बता दे कि शार्लेट फ्लेयर भी पहले वॉलीबॉल प्लेयर थी जिसके बाद वो WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करने लगी। खैर, अब ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल में यूनिवर्सल टाइटल को केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करने वाले है। वहीं पीपीवी से पहले भी ब्रॉक लैसनर रॉ में दस्तक देंगे और खिताब को केन के खिलाफ लड़ने वाले है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल रंबल के बाद और रैसलमेनिया से पहले लैसनर के लिए स्टोरीलाइन किस तरह से आगे बढ़ती है।