NoDQ की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने अभी तक UFC के साथ डेनियल कॉर्मियर के खिलाफ होने वाली फाइट को लेकर डील साइन नहीं की है। लेकिन ब्रॉक लैसनर इस फाइट के लिए पूरे जी-जान के साथ ट्रेनिंग करने में जुट गए हैं। समरस्लैम 2018 में रोमन रेंस के हाथों यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही लैसनर कंपनी में नजर नहीं आए हैं। ब्रॉक लैसनर 500 से ज्यादा दिनों तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए थे। अब द बीस्ट UFC में एक बार फिर से अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने 2 जरूरी काम पहले ही कर दिए हैं। जुलाई महीने में उन्होंने डेनियल कॉर्मियर को फाइट के लिए चुनौती दी और यूनाइटेड एंटी डोपिंग एजेंसी के टेस्टिंग पूल में शामिल हुए। काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रॉक लैसनर फिर से UFC का रुख करने की ओर विचार कर रहे हैं। जुलाई महीने में हुए UFC 226 के दौरान लैसनर नजर आए और तब कंफर्म हो गया है कि लैसनर फिर से यूएफसी में जा रहे हैं। द बीस्ट ने साल 2008 से लेकर 2011 तक का समय UFC में बिताया। 2008 में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद ब्रॉक लैसनर को अपनी पहली फाइट में ही फ्रैंक मीर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लैसनर ने डैब्यू मैच को पहले ही राउंड में सबमिशन के जरिए गंवाया था। रैंडी कचर को हराकर लैसनर UFC हैवीवेट चैंपियन बने। टाइटल और कुछ मैच हारने के बाद ब्रॉक लैसनर ने UFC से रिटायरमेंट ले ली और साल 2012 में वापिस WWE में आ गए। WWE में जबरदस्त कमाई करने के बाद बीस्ट ने साल 2016 में फिर से UFC फाइट लड़ी और न्यूजीलैंड के मार्क हंट के खिलाफ ऑक्टागन में उतरे। उन्होंने मैच तो जीता, लेकिन डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से फाइट को नो कॉन्टैस्ट घोषित किया गया और लैसनर पर बैन लगा दिया गया। अब साल 2019 में लैसनर की UFC वापसी लगभग तय है।