RingsideNews.com में स्टीव करियर ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साल 2018 के प्लान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अप्रैल में होने वाली रैसलमेनिया 34 तक लैसनर रॉ में दस्तक देते रहेंगे। लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन को जनवरी महीने में तीन रॉ और एक लाइव इवेंट के लिए शेड्यूल किया है, जबकि फरवरी की एक रॉ में वो नजर आ सकते हैं। ब्रॉक लैसनर WWE में साल 2012 में UFC के बाद वापसी की थी जिसके बाद वो कंपनी में एक पार्ट टाइमर के रुप में काम करते रहे हैं। जिसका मलतब है कि लैसनर WWE में बाकी रैसलर्स के मुताबिक कम काम कर करते हैं। वहीं इसका असर कंपनी पर पड़ा था जबकि फैंस लैसनर को काफी याद करते हैं। साल 2017 में हुई रैसलमेनिया 33 में लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था । इस बड़ी जीत के बाद लैसनर ने टाइटल के साथ काफी कम दस्तक दी। वहीं अब रैसलमेनिया 34 को देखते हुए लैसनर की एपिरियंस को बढ़ाया जा रहा है। रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रॉ के एपिसोड में एलान किया था कि ब्रॉक लैसनर अपने यूनिवर्सल टाइटल को 28 जनवरी को होने वाली रॉयल रंबल में केन और स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगे। इसे भी पढ़ें: साल 2018 में एजे स्टाइल्स के संभावित प्लान्स पर एक नजर फिलहाल, ब्रॉक लैसनर ने क्रिसमस के मौके पर हुई रॉ में एंट्री नहीं की थी। जिसके बाद उन्हें 1 जनवरी, 8 जनवरी और 22 जनवरी की एपिसोड के लिए तय कर दिया गया है । इसके अलवा रॉयल रंबल से पहले ब्रॉक लैसनर लाइव इवेंट के दौरान केन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाला है। उसके बाद रॉयल रंबल में लैसनर का मैच होगा।