ब्रॉक लैसनर ने अपनी आखिरी UFC फाइट साल 2016 में मार्क हंट के खिलाफ लड़ी थी। अब माना जा रहा है कि लैसनर की अगली UFC फाइट फरवरी 2019 में होगी। UFC हैवीवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मियर की मानें तो ये फाइट 2 फरवरी को रखी जा सकती है। आप में से काफी सारे लोग सोच रहे होंगे कि जब ब्रॉक लैसनर ने WWE से किनारा कर ही लिया है तो उनकी फाइट होने में देरी क्यों हो रही है? दरअसल 2016 की UFC फाइट के बाद डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से लैसनर पर 1 साल का बैन लगा दिया गया था और कुछ महीनों बाद लैसनर ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया था। अब लैसनर फिर से वापसी करना चाहते हैं, तो जो उन पर लगा बैन रह गया था और उनकी वापसी के बाद से ही शुरु हो गया है। ऐसे में ब्रॉक लैसनर का बैन जनवरी महीने में खत्म होगा। इस वजह से उनकी फाइट को साल 2018 में होना नामुमकिन है। हमने आपको बताया था कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने अभी तक UFC के साथ डेनियल कॉर्मियर के खिलाफ होने वाली फाइट को लेकर डील साइन नहीं की है। लेकिन ब्रॉक लैसनर इस फाइट के लिए पूरे जी-जान के साथ ट्रेनिंग करने में जुट गए हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर का मानना भी यही है कि लैसनर ने अभी डील साइन नहीं की है, लेकिन आने वाले दिनों में वो जल्द ही डील साइन करने वाले हैं। द बीस्ट ने साल 2008 से लेकर 2011 तक का समय UFC में बिताया। 2008 में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद ब्रॉक लैसनर को अपनी पहली फाइट में ही फ्रैंक मीर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लैसनर ने डैब्यू मैच को पहले ही राउंड में सबमिशन के जरिए गंवाया था। रैंडी कचर को हराकर लैसनर UFC हैवीवेट चैंपियन बने। टाइटल और कुछ मैच हारने के बाद ब्रॉक लैसनर ने UFC से रिटायरमेंट ले ली और साल 2012 में वापिस WWE में आ गए। WWE में जबरदस्त कमाई करने के बाद बीस्ट ने साल 2016 में फिर से UFC फाइट लड़ी और न्यूजीलैंड के मार्क हंट के खिलाफ ऑक्टागन में उतरे। उन्होंने मैच तो जीता, लेकिन डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से फाइट को नो कॉन्टैस्ट घोषित किया गया और लैसनर पर बैन लगा दिया गया।