सीएम पंक के बारे में WWE ऑफिशियल ने बताई कुछ रोचक बातें

ब्रूस प्रिचार्ड ने पूर्व WWE चैम्पियन सीएम पंक के बारें में अपने पॉडकास्ट सम्थिंग टू रैसल विद ब्रूस प्रिचार्ड के हाल के एपिसोड में कुछ दिलचस्प बातें की। उन्होंने यह भी बताया कि द रॉक कस्टम से बनी ब्रह्मा बुल बेल्ट का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया। ब्रूस ने कहा, " उस बेल्ट को बनने में इतना समय लगा कि जब तक वो तैयार हुई, रॉक टाइटल को हार चुके थे और इसलिए उस टाइटल को कभी भी लाया नहीं गया।" द स्ट्रेट एज सुपरस्टार का गिमिक सीएम पंक ने WWE में निभाया था और यह उनके असल जिंदगी के किरदार से भी मिलता था। दो बार मनी इन द बैंक विजेता हमेशा से ही टोबैको, एल्को होल और दूसरे ड्रग्स के खिलाफ रहे हैं। पंक 5 बार WWE चैम्पियन रहे हैं, उन्होंने 3 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती, तो 2 बार WWE चैंपियनशिप। उसके अलावा वो एक बार आईसी और टैग टीम चैम्पियन भी बने हैं। पंक ने 2014 में प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट ले ली और उसके बाद उन्होंने MMA का रुख किया। सीएम पंक के बारे में बात करते हुए ब्रेस ने कहा कि वो उन्हें बिजनेस से प्यार था और वो बाकी लोगों से काफी अलग थे। उन्होंने इस बात की भी तारीफ की कैसे उन्होंने अपने असल जिंदगी के किदार को यहाँ निभाया। WWE के पूर्व प्रोड्यूसर ने कहा, " पंक को ऑन स्क्रीन से ज्यादा बैकस्टेज हीट का सामना करना पड़ा, लेकिन मैं हमेशा से ही उन्हें पसंद करता था और वो सबसे काफी अलग है और वो मदद करने के लिए हमेशा से ही आगे रहते थे। साथ में वो ड्रग्स और और दूसरे नशे के पदार्थ से दूर ही रहते थे।" प्रिचार्ड ने बताया कि एक बार उनसे बात करने के बाद उनके बारें में जो भी गलत फहमी थी, वो दूर हो गई। बेस्ट इन द वर्ल्ड का मतलब यह नहीं था कि वो उनमें एटिट्यूड है, बल्कि उसका कारण कुछ और ही था। उनके अंदर काफी टैलंट हैं। उन्होंने पिछले साल UFC 203 में MMA में डैब्यू किया और उन्होंने पहले ही राउंड में मिकी गोल के हाथों हार सामना करना पड़ा। उसके बाद यह खबर सामने आई थी कि वो UFC को छोड़ दें और वो दूसरे प्रोमोशन के साथ जुड़ जाएँ। हालांकि WWE में वापिस आने की खबर को झुकलाया नहीं जा सकता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications