'करियर के पहले ही साल में यूएस चैंपियनशिप जीतना बेहद खास लम्हा'

हाल ही में स्विस सुपरमैन के नाम से मशूहर सिजेरो ने रॉक टेप मेकर्स को इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने काफी सारे पहलूओं पर बात की, इसमें WWE की ट्रेनिंग, WWE में उनका यादगार पल और अपनी सबसे खास अचीवमेंट के बारे में बताया। WWE की टफ ट्रेनिंग के बारे में बोलते हुए सिजेरो ने कहा कि लोग ये बात भूल जाते हैं कि रैसलरों को हफ्ते में 4-5 शोज़ करने पड़ते हैं। पूरे साल दुनिया भर में घूमना पडता है। हर फाइट के लिए खुद को फिट करना काफी बड़ा चैलेंज है। हर रैसलर खुद को फिट रखने के लिए अलग-अलग मैथड अपनाता है। WWE में अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए सिजेरो ने कहा, "रैसलमेनिया 30 में पहला आंद्रे द जाइंट मैमोरियल बैटल रॉयल जीतनाा मेरे लिए खास था। टायसन किड के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीतना अच्छा था। करियर के पहले ही साल में यूएस चैंपियनशिप जीतना बेहद खास था। सिजेरो ने कहा कि सिजेरो सैक्शन उनके दिल के बेहद करीब है। सिजेरो ने कहा कि उन्हें दर्शकों से बेहद स्नेह मिला है।