ट्रिपल एच ने यूनाइटेड किंगडम में रविवार को नई चैंपियनशिप बैल्ट का अनावरण किया था। ये बैल्ट WWE NXT यूके ब्रैंड के लिए लॉन्च की गई थी। अब इस बैल्ट को अपना पहला विनर मिल गया है। विमेंस सुपरस्टार रिया रिप्ली NXT यूके ब्रैंड की पहली विमेंस चैंपियन बन गई हैं। शनिवार और रविवार को इंग्लैंड के बर्मिंघम में NXT यूके की टेपिंग्स (रिकॉर्डिंग) हो रही थी। इस टूर्नामेंट में टोनी स्टॉर्म, इस्ला डॉन, मिली मैंकेंजी, नीना सैमुअल्स, डकोटा काई, रिया रिप्ली, शिया ब्रुकसाइड, जिनी ने हिस्सा लिया। BREAKING: The first @NXTUK Women's Champion has been crowned in Birmingham. (CONTAINS SPOILERS) https://t.co/ch6kxQMXNG — WWE (@WWE) August 26, 2018 WWE की नई ब्रैंड NXT यूके की टेपिंग्स के दौरान बर्मिंघम में ट्रिपल एच मौजूद थे। NXT ब्रैंड को बनाने का श्रेेय ट्रिपल एच को ही जाता है। दरअसल NXT कंपनी की डेवलपमेंटल ब्रैंड है, जहां पर युवा रैसलरों को रैसलिंग की बारीकियां सिखाई जाती हैं ताकि वो मेन रोस्टर में डैब्यू करने के बाद कामयाबी हासिल कर सकें। ट्रिपल एच ने ट्वीट कर इंग्लैंड के फैंस का शुक्रिया अदा किया। A HUGE #ThankYou to everyone who attended #NXTUKBirmingham. Two packed and LOUD days @IGFestUK.... Thank you for supporting our Superstars, our Champions, and YOUR brand! #WeAreNXT @NXTUK https://t.co/a6dHMKU8Iy — Triple H (@TripleH) August 26, 2018 NXT UK कंपनी की एक और नई ब्रैंड बन गई है, जिसके शो को 2018 के आखिर में या फिर 2019 की शुरुआत में ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इस ब्रैंड को दिसंबर 2016 में लाया गया था, जिसमें यूके चैंपियन के टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था। 16 रैसलरों के इस टूर्नामेंट को टायलर बेट ने अपने नाम किया था। इस टाइटल को बाद में पीट डन ने अपने नाम किया और वो करीब डेढ साल से चैंपियन बने हुए हैं। जून 2018 में ब्रिटिश रैसलिंग लैजेंड जॉनी सेंट को NXT UK का जनरल मैनेजर बनाया गया। WWE यूके में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए इस टूर्नामेंट को लेकर आई है।