टिकट मास्टर डॉट कॉम जोकि WWE पीपीवी और दूसरे इवेंट्स की टिकट बेचता है, उसने समरस्लैम 2016 के समय में थोड़ा बदलाव किया है। पहले ये इवेंट 6.30 बजे से शुरु होना था, लेकिन अब इसे 6 बजे कर दिया गया है। पीडब्लू इंसाइडर के मुताबिक इसका मतलब हो सकता है कि समरस्लैम शो करीब साढ़े 4 घंटे का होगा। अगर ऐसा होता है तो ये कोई बड़ी बात नहीं होगी। WWE ने पिछले साल ही शो को 3 घंटे की बजाय 4 घंटे का किया था। शो के साढ़े 4 घंटे का होने का मतलब है कि ये WWE द्वारा ऑन एयर किए गए सबसे लंबे प्रोगामों में से एक होगा। हालांकि ऐसा ही हो सकता है कि रैसलमेनिया के दौरान हुई कुछ दिक्कत जैसी समस्या से बचने के लिए ये किया गया हो। आपको बता दें कि रैसलमेनिया 32 के दौरान फैंस को वेन्यू के अंदर पहुंचने में वाईफाई की वजह से परेशानी का सामना करना पडा था, इस कारण टिकटों को स्कैन करने का बड़ी परेशानी हुई थी। इसकी वजह से फैंस को एटी एंड टी स्टेडियम के बाहर लंबा इंतजार करना पड़ा था। इस दौरान फैंस को काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। ये भी हो सकता है कि WWE ने इन समस्याओं से निजात पाने के लिए ऐसा कदम उठाया हो।