हेर्शेय में हुए WWE लाइव इवेंट के दौरान स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन ने 9 बार विमेंस चैंपियन बनने की घोषणा की। अगर आपको याद हो तो पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान शार्लेट फ्लेयर और असुका के बीच एक मैच हुआ था जिसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। इस मैच के परिणाम ने सबको हैरान कर दिया था क्योंकि शार्लेट फ्लेयर ने असुका को हराकर आठवीं बार विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी।दरअसल ट्रिश स्ट्रेटस ने सात बार विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी, जो एक रिकॉर्ड था लेकिन पिछले हफ्ते शार्लेट ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिसके बाद फैंस ने उन्हें फीमेल रोमन रेंस कहना शुरू कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें मिलने वाले मौके किसी भी फीमेल रैसलर को मिलने वाले मौकों में सबसे ज़्यादा हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि वो आने वाले समय में अपने पिता के 16 चैंपियनशिप वाले रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं। क्या वो नौ बार विमेंस चैंपियन बनेंगी? अगर शार्लेट के प्रोमो को ध्यान दिया जाए तो वो ऐसा कर सकती हैं। लाइव इवेंट के दौरान जब फैंस ने उन्हें बू करना शुरू किया तो उन्होंने एक प्रोमो कट किया।In 7 days at #WrestleMania, can the 8-time Women’s Champion win her 9th championship? #WWEHershey @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/0QmITkuWNM— WWE (@WWE) April 1, 2019शार्लेट ने कहा,"हम रैसलमेनिया से महज सात दिन दूर हैं, जहां हमारा मैच मेन इवेंट का हिस्सा होगा। मैं एक आठ बार विमेंस चैंपियन हूं, जो आज तक के महिला रैसलिंग के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है। मैंने हमेशा ही इतिहास बनाया है, लेकिन आप लोग मुझे अब भी बू करते हैं। आप लोग मुझे इसी तरह बू कर सकते हैं, लेकिन मैं इस संडे को नौ बार विमेंस चैंपियन बन जाऊंगी। ये अपने आप में ऐतिहासिक होगा, क्योंकि मैं ऐसा रैसलमेनिया में करने वाली पहली महिला रैसलर बन जाऊंगी, जिनके नाम रैसलमेनिया में दोनों विमेंस चैंपियनशिप होंगी।"इस हफ्ते स्मैकडाउन में हमें पता चलेगा कि उनकी चैंपियनशिप जीत क्या नयी कहानी शुरू करती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।