शेन्ज़ेन में प्रमोशनल इवेंट के दौरान साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने शार्लेट फ्लेयर से रोंडा राउज़ी के WWE से जुड़ने की संभावना पर सवाल किया। स्मैकडाउन लाइव की क्वीन ने जवाब देते हुए कहा कि अभी उन्हें "लाइन" में खड़े रहने की ज़रूरत है। जब से वो मे यंग क्लासिक टेपिंग्स का हिस्सा बनी हैं, तब से उनके WWE पे पर व्यू में दिखने की अफवाहें उड़ने लगी हैं। Fightful.com ने यहां तक कहा की वो अपने मैच के लिए ब्रायन केंड्रिक से ट्रेनिंग ले रही हैं। लेकिन इस सवाल पर ट्रिपल एच की ओर से नकारात्मक जवाब मिला। CBS स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि MMA स्टार अभी अपनी शादी के बारे में सोच रही हैं और नए करियर के बारे में उनकी कोई योजना है या नहीं ये देखना पड़ेगा। भले ही शार्लेट पहले मज़ाकिया लगी हों, लेकिन बाद में उन्होंने रोंडा राउज़ी को काफी सम्मान दिया। इस पूर्व विमेंस चैंपियन ने कहा कि वो राउज़ी से लड़ने वाली पहली WWE महिला बनना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा, "रोंडा मेरी ड्रीम ओप्पोनेंट तो नहीं है, लेकिन अगर वो WWE में आने का विचार कर रही हैं तो मैं उनसे लड़ने के लिए उत्सुक हूँ।" इसके साथ साथ शार्लेट फ्लेयर ने WWE के फोर हॉर्सवीमेन के वर्शन को MMA के वर्शन से बेहतर बताया। "हमारी फोर हॉर्सवीमेन उनसे बेहतर हैं। वो हमारे सामने नहीं टिक सकते।" 20 दिसंबर 2016 को UFC 207 में रोंडा राउज़ी आखिरी बार ऑक्टागन मे उतरी थीं, जहां उन्हें एमैंडा न्यूनिस के हाथों हार मिली। भले ही वो प्रोफेशनल रैसलिंग में अपना करियर वापस शुरू न करें लेकिन वो एक बार फिर रैसलमेनिया का हिस्सा ज़रूर बन सकती हैं। MMA और WWE के स्टार्स के बीच काफी समय से जुबानी जंग देखी गयी है और दोनों प्रमोशन लोकप्रिय हैं तो वो अपने - अपने किरदार में रहना पसंद करते हैं। लेखक: अनिरुद्ध बालासुब्रमण्यम, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी