ऑल एलीट रैसलिंग के क्रिस जैरिको ने कुछ समय पहले ट्विटर पर एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने सुपर शोडाउन के मेन इवेंट के बारे में बात की। जैरिको ने बताया कि दोनों ने खराब मैच दिया लेकिन फिर भी वह बहुत-से रैसलर्स से ज्यादा अच्छा लड़ पाए।WWE के सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर के बीच मैच हुआ था। यह मैच दोनों के ऐतिहासिक करियर में पहली बार हो रहा था। इस मैच को WWE बहुत लंबे समय से एडवर्टाइज कर रही थी और यह मैच में शो में मेन इवेंट भी किया।इस मैच में एक समय ऐसा भी आया था जब अंडरटेकर ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थें। गोल्डबर्ग के साथ तो इससे भी बुरी चीज हुई क्योंकि उनका सिर रिंग पोस्ट में टकरा गया। इसकी वजह से उनका बहुत खून बह गया। दोनों ही मैच लड़ने में संघर्ष कर रहे थे। ये भी पढ़ें:- AEW के सबसे बड़े सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के मैच को लेकर दिया चौंकाने वाला बयानमैच के अंत मे गोल्डबर्ग और अंडरटेकर अपने फिनिशिंग मूव को ढंग से लगा नहीं पाए, जिससे वह चोटिल होते-होते बच गए। AEW के टॉप स्टार क्रिस जैरिको ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट डाली और दोनों सुपरस्टार्स की तारीफ की। Both @undertaker & @Goldberg are once in a lifetime, TOP LEVEL performers and money draws. And even though they might not be at their peak & had an outing that wasnt perfect, they are still better than most. I think @MickJagger & @OzzyOsbourne would agree. #Respect— Chris Jericho (@IAmJericho) June 11, 2019कुछ सालों पहले जैरिको और गोल्डबर्ग के बीच WWE में बैकस्टेज लड़ाई हो गयी थी। बिल गोल्डबर्ग और क्रिस जैरिको के रिश्ते अच्छे नहीं है लेकिन उन्होंने उनकी बुराई करने के बजाय उनका सपोर्ट किया। फैंस को उनकी यह बात काफी अच्छी लगी। क्रिस जैरिको AEW के बड़े पीपीवी ऑल आउट में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने वाले हैं। देखना होगा कि वह अपने मैच को जीतने में सफल रहते हैं या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं