रैसल किंगडम 12 के मैच के कुछ हफ्ते बाद, क्रिस जैरिको मंडे नाइट रॉ की 25वीं सालगिरह के लिए अगले हफ्ते WWE प्रोग्रामिंग में वापसी करेंगे। WWE की हाल में जारी हुई वीडियो में Y2J रॉ की 25वीं सालगिरह को प्रमोट करते हुए दिखाई दिए थे, जिसमें कई दिग्ग और हॉल ऑफ फेमर्स ने भी शो का प्रचार किया। WWE में जैरिको की पहली बार एंट्री रैसलिंग वर्ल्ड के लिए एक मेजर शॉक लेकर आएगी, क्योंकि वो न्यू जापान प्रो रैसलिंग में कैनी ओमेगा के साथ अपने ड्रीम मैच के बाद वहीं रुक गए हैं। जैरिको को रैसल किंगडम 12 के बाद NJPW में उन्होंने टेटसूया नाइटो पर अटैक किया, अब लग रहा है कि वो फिलहाल NJPW में कुछ समय के लिए रहेंगे। दरअसल जैरिको WWE में आखिरी बार 25 जुलाई, 2017 को स्मैकडाउन लाइव में दिखाई दिए थे, जहां अयातुल्लाह ऑफ रॉक एन रोला का ट्रिपल थ्रैट मैच केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए था। शो में फिलहाल अभी किसी और दिग्गज सुपरस्टार के लिए कोई प्लान सामने नहीं आया है, लेकिन जेरिको की आने की और कोई एक मैच होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। वहीं WCW से आने के बाद 7 अगस्त 1999 को जैरिको मंडे नाइट रॉ में करेंगे डेब्यू। WWE रॉ की 25वीं सालगिरह के मौके पर शो में आने वाले लैजेंड्स की पूरी लिस्ट ये है: क्रिस जैरिको WWE हॉल ऑफ फेमर जैकी मूरे टैरी रनेल्स टोरी विल्सन मारिया कनेलिस मिशेल मैक्कूल कैली कैली WWE हॉल ऑफ फेमर मीन गेने ओकरलैंड एरिक बिशफ WWE हॉल ऑफ फेमर टैडी लॉन्ग WWE हॉल ऑफ फेमर द गॉडफादर ब्रदर लव द बूगीमैन WWE हॉल ऑफ फेमर सार्जेंट स्लॉटर जॉन लॉरीनाइटिस सीन "एक्स-पैस" वॉल्टमैन WWE हॉल ऑफ फेमर टेड डी बियासी फ्री एजेंट जॉन सीना WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर द अंडरटेकर WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस और जैरी लॉलर WWE हॉल ऑफ फेमर केविन नॉश और स्कॉट हॉल WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर द बैला ट्विन्स JBL और WWE हॉल ऑफ फेमर रॉन सिमोंस द डुडले बॉयज WWE हॉल ऑफ फेमर स्टीव ऑस्टिन डीएक्स: WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच और द न्यू एज ऑउटलॉज़ लेखक- सिमोन कॉटन, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया