Wrestling.com की रिपोर्ट के अनुसार फास्टलेन पीपीवी में एक और मैच को जोड़ा गया है और क्रिस जैरिको को सैमी जेन के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगे। WWE फास्टलेन 5 मार्च को विस्कॉन्सिन के ब्रैडले सेंटर में होगा। शो के मेन इवेंट में केविन ओवंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। यूट्यूब में ब्रैडले सेंटर के ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें इस बात का ऐलान किया गया था कि क्रिस जैरिको यूएस टाइटल को सैमी जेन के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। रॉ के आखिरी एपिसोड में केविन ओवंस के दखल देने के कारण सैमी जेन, क्रिस जैरिको के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप जीतने में नाकामयाब रहे। जैरिको ने उसके बाद था कि उन्हें और ओवंस को यह दिखाना है कि उनकी दोस्ती कितनी मजबूत है। इसी वजह से इस हफ्ते रॉ का थीम फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप रखा गया है। WWE की तरफ से इसके लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई की यह मैच होगा या नहीं। अगर शो के होस्ट इस मैच को लेकर बात कर रहे है, तो WWE इस मैच को जरूर कराएगी। क्रिस जैरिको और सैमी जेन काफी समय से आपस में भिड़ रहे है और इसी इस मैच को कराने का मतलब भी समझ में आता है। हम ऊमीद करते है कि सैमी जेन टाइटल को जीते, उसके बाद रैसलमेनिया में हमें क्रिस जैरिको और केविन ओवंस का मैच देखने को मिले। अगर इस मैच में किसी प्रकार की शर्त को डाल दिया गया, तो किसी को भी हैरान नहीं होगी। हालांकि इस मैच का नतीजा उस बात पर निर्भर करेगा कि फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप में क्या होता हैं। पिछले हफ्ते जैरिको द्वारा गोल्डबर्ग के चैलेंज को स्वीकार करने के बाद भी ओवंस ने जैरिको की मदद की, लेकिन इस हफ्ते ओवंस अपना गुस्सा दिखा सकते हैं। जो भी हो, फास्टलेन के लिए एक जमीन तो तैयार हो गई, जैरिको अभी भी एंटरटेनिंग मैच में दें सकते हैं। सैमी जेन जबरदस्त बेबीफेस है और उन्हें टीवी पर पुश की जरूरत है। लेखक- जेमी , अनुवादक- मयंक मेहता