साल 2016 में WWE छोड़ने के बाद से ही कोडी रोड्स के अच्छे दिन शुरु हो गए। उन्होंने कंपनी छोड़ते ही इंडिपेंडेंट सर्किट पर कामयाबी के झंडे गाड़ने शुरु कर दिए थे। WWE में स्टारडस्ट का किरदार निभाने वाले कोडी इंडिपेंडेंट रैसलिंग में बहुत पैसा कमा रहे हैं। हाल ही में न्यू जापान प्रो रैसलिंग के सकुरा जैनेसिस 2018 इवेंट के दौरान कोडी रोड्स और हैंगमैन पेज का सामना कोटा इबुशी और कैनी ओमेगा के साथ हुआ। ये एक जबरदस्त 4 मैन टैग टीम मैच था। इस मैच को कोडी रोड्सी और पेज की जोड़ी ने अपने नाम किया। .@KennyOmegamanX and @ibushi_kota can do this all day... and YOU CAN'T ESCAPE! #njSG ➡️ https://t.co/8n90d75Nfk pic.twitter.com/n69hp64ia8 — TDE Wrestling (@totaldivaseps) April 1, 2018 .@ibushi_kota and @KennyOmegamanX in perfect sync... Cross Slash! #njSG ➡️ https://t.co/8n90d75Nfk pic.twitter.com/RbRbuf3Tna — TDE Wrestling (@totaldivaseps) April 1, 2018 हालांकि कोडी रोड्स पर ये जीत थोड़ी सी भारी साबित हुई। इवेंट के बाद कोडी ने एक ट्वीट के जरिए अपने 2 फोटो शेयर की। फोटो से साफ लग रहा था कि उन्हें आंख के ऊपरी हिस्से पर गंभीर चोट आई है और उनका मुंह खून से सना हुआ था। कोडी ने ट्विटर पर फोटो डालते हुए लिखा, "क्रेजी चीजें...लेकिन मैंने मैच जीत लिया।" Crazy thing...I won the match #njSG pic.twitter.com/k4yN3iGFAB — Cody Rhodes (@CodyRhodes) April 1, 2018 कोडी रोड्स महान प्रो रैसलर डस्टी रोड्स के बेटे हैं। उन्होंने WWE में भी काफी कामयाबी हासिल की है। उनका जन्म साल 1985 में जॉर्जिया में हुआ था। रोड्स ने साल 2007 में WWE मेन रोस्टर में कदम रखा। उन्होंने रिंग में अपने ऑरिजिनल नाम के साथ-साथ स्टारडस्ट नाम से भी रैसलिंग की। WWE में कोडी रोड्स 2 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, 6 बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। मई 2016 में उन्होंने WWE से खुद को कंपनी से बाहर जाने की गुहार लगाई। WWE ने उनकी बात मान ली और वो कंपनी छोड़कर चले गए। WWE से किनारा करने के बाद वो रिंग ऑफ ऑनर में चले गए।