NJPW के इवेंट में पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स को आंख के पास गंभीर चोट लगी

साल 2016 में WWE छोड़ने के बाद से ही कोडी रोड्स के अच्छे दिन शुरु हो गए। उन्होंने कंपनी छोड़ते ही इंडिपेंडेंट सर्किट पर कामयाबी के झंडे गाड़ने शुरु कर दिए थे। WWE में स्टारडस्ट का किरदार निभाने वाले कोडी इंडिपेंडेंट रैसलिंग में बहुत पैसा कमा रहे हैं। हाल ही में न्यू जापान प्रो रैसलिंग के सकुरा जैनेसिस 2018 इवेंट के दौरान कोडी रोड्स और हैंगमैन पेज का सामना कोटा इबुशी और कैनी ओमेगा के साथ हुआ। ये एक जबरदस्त 4 मैन टैग टीम मैच था। इस मैच को कोडी रोड्सी और पेज की जोड़ी ने अपने नाम किया।

हालांकि कोडी रोड्स पर ये जीत थोड़ी सी भारी साबित हुई। इवेंट के बाद कोडी ने एक ट्वीट के जरिए अपने 2 फोटो शेयर की। फोटो से साफ लग रहा था कि उन्हें आंख के ऊपरी हिस्से पर गंभीर चोट आई है और उनका मुंह खून से सना हुआ था। कोडी ने ट्विटर पर फोटो डालते हुए लिखा, "क्रेजी चीजें...लेकिन मैंने मैच जीत लिया।"

कोडी रोड्स महान प्रो रैसलर डस्टी रोड्स के बेटे हैं। उन्होंने WWE में भी काफी कामयाबी हासिल की है। उनका जन्म साल 1985 में जॉर्जिया में हुआ था। रोड्स ने साल 2007 में WWE मेन रोस्टर में कदम रखा। उन्होंने रिंग में अपने ऑरिजिनल नाम के साथ-साथ स्टारडस्ट नाम से भी रैसलिंग की। WWE में कोडी रोड्स 2 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, 6 बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। मई 2016 में उन्होंने WWE से खुद को कंपनी से बाहर जाने की गुहार लगाई। WWE ने उनकी बात मान ली और वो कंपनी छोड़कर चले गए। WWE से किनारा करने के बाद वो रिंग ऑफ ऑनर में चले गए।