डेविड सोलो, जोकि वॉकर नेशन पॉडकास्ट के होस्ट भी हैं, उनकी बातचीत हुई पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स से। यह बातचीत कल न्यू जर्सी में हुई । रिपोर्ट्स के अनुसार WWE से हटने के बाद कोडी रोड्स का यह पहला इंटरव्यू था। उस इंटरव्यू की बड़ी बातें: पूर्व इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन से जो पहली बात पूछी गई, वो थी कि आपने WWE को क्यों छोड़ा। उन्होंने कहा, "मुझे पैसा नहीं चाहिए, मुझे शानदार पल चाहिए, जो WWE मुझे नहीं दे रही थी। मैं सिर्फ नंबर 1 बनना चाहता हूँ।" रोड्स ने उनकी तुलना उनके पिता से करे जाने पर भी जवाब दिया। "मैं ग्रीन्सबोरो में था और वहीं मेरे पिता और रिक फ्लेयर फैंस की कार में रेडियो के लिए जाते थे। मेरे हिसाब से तभी से मेरे बैग में स्टारडस्ट की पौशाक है... मैं इस समय काफी अकेला हूँ और दुनिया का कोई पैसा मेरी कमी पूरी नहीं कर सकता।" जब WWE कोडी रोड्स की कंपनी से हटने की पुष्टि की, उस के बाद उनकी पत्नी ईडन, जोकि कंपनी में रिंग अनाउंसर के तौर पर काम करती थी, उन्होंने भी कंपनी छोड़ दी है। उनका कहना था कि इस समय WWE जो भी हो रहा हैं, वो सही नहीं है और जब तक वो ठीक नहीं हो जाता, वो उससे दूर ही रहेंगी। कोडी ने यह भी कहा कि WWE ने उन्हें उनके पिता पूर्व हॉल ऑफ फेमर डस्टी रोड्स के ऊपर किताब लिखने की इजाजत दी थी। लेखक- एल मेजर, अनुवादक- मयंक महता