अपने एक ट्वीट में WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स ने खुलासा किया कि उन्हें भी हार्डी बॉयज़ की वापसी की ख़बर WWE यूनिवर्स के साथ पता चली। ये रहा उनका ट्वीट: Too tired to sleep. Turbulence. I'll "A" some "Q's" — Corey Graves (@WWEGraves) April 6, 2017 You heard it live. I found out when all of you did. https://t.co/FfPaq1aelh — Corey Graves (@WWEGraves) April 6, 2017 कई साल बाद हार्डी बोयज़ रॉ पर दिखें जहां उन्होंने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के खिलाफ अपना टैग टीम ख़िताब बचाया। हालांकि मैच में गैलोज़ और एंडरसन ने अच्छा काम किया लेकिन अंत मे मैट हार्डी की 'ट्विस्ट ऑफ फेट' और टॉप रोप से जैफ हार्डी की 'स्वानटन बोम्ब' ने विरोधी की चुनौती खत्म कर दी। ट्विटर पर सवाल जवाब के समय एक प्रसंशक ने कोरी से रैसलमेनिया 33 पर हार्डी बोयज़ की वापसी पर उनकी प्रतिक्रिया जननी चाही। उसके जवाब में रॉ के कमेंटेटर ने कहा, "आपने उसे लाइव सुना। मुझे भी ये बात तुम सब के साथ पता चली।" इसके पहले रैसलमेनिया 33 पर रॉ टैग टीम चैम्पियनशिप के लिए चैंपियंस द क्लब, सिजेरो और शेमस और एंजो और बिग कैस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला था। लेकिन फिर शो के मेजबान द न्यू डे से सामने आकर खुलासा किया कि ये मैच अब फैटल फोर वे मैच होगी। द न्यू डे ने अपने अंदाज में दर्शकों से पूछा कि वो किसे देखना चाहते हैं और तभी हार्डी बोयज़ की म्यूजिक बज उठी। इसपर ऑर्लैंडो के कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हार्डी बोयज़ की वापसी पर कमेंटटर्स भी चौंक उठे और इस वजह से कोरी ग्रेव्स ने खुलासा किया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नही थी। हाल ही में ख़िताब जीतने वाले हार्डी बोयज़ को सुपरस्टार शेक अप से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। रैसलमेनिया 33 पर हार्डी बोयज़ की वापसी को गुप्त रखने के लिए WWE को श्रेय ज़रूर देना चाहिए। लेखक: अभिनव मेसी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी