WWE स्मैकाडउन के जनलर मैनेजर डेनियल ब्रायन ने हॉट 97 पोडकास्ट के पीटर रोसनबर्ग को दिए अपने इंटरव्यू में कई सारे मुद्दों को लेकर बात की साथ ही फैंस और कई चौंकाने वाले राज खोले। पूर्व चैंपियन ब्रायन ने बताया कि वो अपने शुरुआती दिनों में द रॉक और स्टोन कोल्ड के फैन नहीं थे। ब्रायन ने साल 2010 में WWE में वापसी की उसके बाद उनका करियर काफी शानदार रहा और वो यूएस चैंपियन, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और टैग टीम चैंपियन भी बने। वहीं गंभीर चोट के कारण डेनियल ब्रायन को रिंग से संन्यास लेना पड़ा। डेनियल ब्रायन को इंडी सर्किट में सबसे अच्छा और शानदार रैसलर माना जाता रहा है उनकी स्किल्स काफी अच्छी थी ।डेनियल ब्रायन ने अपने प्रदर्शन से सभी फैंस को काफी हैरान किया है। फिलहाल, ब्रायन ने बताया कि वो द रॉ और स्टोन कोल्ड की काफी तारीफ करते है क्योंकि उनकी माइक स्किल्स काफी शानदार थी साथ ही वो तकनीक रुप से भी रिंग में काफी मजबूत थे। ब्रायन ने बताया कि वो रैसलिंग का हिस्सा है लेकिन रैसलिंग फैन नहीं थे, वो रॉक और स्टोन कोल्ड को पसंद नहीं करते थे लेकिन वो रॉक और ऑस्टिन की तारीफ करते थे। खैर, इंटरव्यू के दौरान ब्रायन ने कहा कि उनकी इच्छा है वो एक बार फिर से रिंग में एक्शन दिखाए, फिलहार WWE से अभी ब्रायन को लड़ने की अनुमती नहीं मिली है, तब तक के लिए ब्रायन सिर्फ ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर रहेंगे और अब वो स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन के साथ छोटे से फिउड में है।