दोबारा रेसलिंग करना चाहते हैं डेनियल ब्रायन

न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में इस रविवार को WWE समरस्लैम पे-पर-व्यू का 29 वां वार्षिक कार्यक्रम होने वाला है। हाल ही में स्मैकडाउन लाइव के जनरल मेनेजर डेनियल ब्रायन ने आगामी कार्यक्रम का प्रचार करने के लिए याहू स्पोर्ट्स के साथ सवाल-जवाब सत्र में हिस्सा लिया। इस वर्ष की शुरुआत में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को चिकित्सीय कारणों से प्रो-रेसलिंग से संन्यास लेना पड़ा था। जब उनसे रेसलिंग में वापसी करने का सवाल किया गया तो ब्रायन ने खुलासा किया कि इस पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'इससे तकलीफ होने का डर है। यह यात्रा करने का हिस्सा नहीं है।।।।मुझे ठीक लग रहा है कोई नहीं, अब मैं ऐसा नहीं कर सकता। जब तक उन्हें मुझे रिंग के बाहर कुछ मैचों के लिए बैठा न दिया और ऐसा लगा कि मई तैयार हूं। यह बहुत कठिन हिस्सा है। जब मैं एरीना में जाऊंगा तो प्रतिक्रिया शानदार होगी। तब मैं रेसल करना पसंद करूंगा।' महाप्रबंधक की जिम्मेदारी के अलावा ब्रायन WWE क्रूजवेट क्लासिक की मेजबानी भी करते हैं। यह पहला मौका है जब वह प्रसारणकर्ता की भूमिका मैं हैं। अपने इंटरव्यू के दौरान ब्रायन ने जोर देकर कहा कि कमेंटेटर बनना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती रहा। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए अपनी आवाज ऊंची करना सबसे बड़ी कोशिश थी। इसलिए पिछले बुधवार को सेड्रिक एलेग्जेंडर और कोटा इबुशी के बीच का मैच अच्छे से कर सका। मैं मैच का कॉल करने लिए इतना उत्सुक था कि अपनी आवाज खो बैठा और फिर मुझे दो घंटे और मैच की कॉलिंग करना पड़ी। मौरो महान हैं क्योंकि ऐसा करने के लिए उनकी ट्रेनिंग है। मेरी आवाज अभी इसके लिए तैयार नहीं है। मैं सिर्फ उतनी देर ही बात कर सकता हूं जब तक यह खो ना जाए। यह बड़ा कठिन भाग था, लेकिन 'क्रूजवेट क्लासिक' धमाका रहा।' भले ही वह 'छोटे' रेसलर हो, लेकिन ब्रायन ने कंपनी में काफी सफलता हासिल की है। WWE में छोटे रेसलरों के बीच हाल ही हासिल की सफलता का वो खुद को कारण नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से यह नेचुरल है। मेरे ख्याल से टीवी पर कई घंटों की वजह से लोग रिंग में रहने वाले रेसलरों को पसंद करते हैं और उनमे से कुछ बहुत लोकप्रिय हो जाते हैं। 'रॉ' के तीन घंटे तथा स्मैकडाउन के दो घंटे, और भी कई व लंबे मैच होना रहते हैं। छोटे रेसलरों को ज्यादा उत्सुकता वाले मैच खेलने को मिलते हैं।'